कमाने के लिए बाहर गया था पति, पत्नी को ले भागा पड़ोसी किरायेदार, लौटा तो उड़ गए होश…

यूपी के फिरोजाबाद जनपद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। फिराजोबाद में एक व्यक्ति बाहर कमाने के लिए गए तो उसकी पत्नी से पड़ोस में किराए के मकान में रह रहे किराएदार से नजदिकियां बढ़ने लगी।
उसके बाद वह उसकी पत्नी को लेकर फरार हो गया।
पति जब वापस लौटा और उसकी पत्नी उसे घर पर नहीं मिली तो वह उसे खोजने के साथ ही पड़ोसियों से पूछताछ किया तो किराएदार की करतूत के बारे में जानकारी मिली। उसके बाद उसने पुलिस से शिकायत किया। शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह पूरा मामला फिराेजाबाद जनपद के थाना उत्तर के कौशल्या नगर मोहल्ले की है। बताया जा रहा है कि कौशल्या नगर निवासी एक व्यक्ति अपनी पत्नी के साथ रहता था। बताया जा रहा है कि उसके पड़ोसी के मकान में कमल पुत्र पूरन सिंह नामक एक युवक किराए का मकान लेकर रहता था।
पीड़ित का आरोप है कि किराएदार कमल का उसके घर आना जाना होता था। आशंका है कि घर आते-जाते उसकी कमल और पीड़ित की पत्नी के बीच प्रेम संबंध हुआ। बीते सात दिसंबर को पीड़ित काम करने के लिए बाहर गया था।
उसी समय कमल उसकी पत्नी को बहला फुसलाकर लेकर फरार हो गया। इस मामले में पीड़ित ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि उसकी पत्नी को कमल ही लेकर फरार हुआ है। मामले में पति की तहरीर पर उत्तर थाने की पुलिस ने आरोपी कमल के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 366 के तहत मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
- छत्तीसगढ़:दोस्तों के साथ नहाने गए नाबालिग की नदी में डूबने से मौत, जांच में जुटी पुलिस…. - March 16, 2025
- इंडिया मास्टर्स और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच आज फाइनल मुकाबला, मैच से पहले धवल कुलकर्णी का बड़ा बयान आया सामने… - March 16, 2025
- छत्तीसगढ़:होली के दिन पिकनिक मनाने गए युवक की हत्या, आरोपी ने पहले साथ में खाया खाना, फिर उतारा मौत के घाट… - March 16, 2025