छत्तीसगढ़ में नई सरकार का हुआ गठन, मुख्यमंत्री समेत तमाम मंत्रियों का इस्तीफा मंजूर, राज्यपाल ने जारी की अधिसूचना, पूर्व विधायकों को आवास खाली करने का निर्देश….

n5632879101702002918782bbe4c91fb7dcb21025fcf38618d8fdaff5632ccc050b23a57124366c8dcfcb21.jpg

प्रदेश की 90 सदस्यीय विधानसभा में नवनिर्वाचित विधायकों की सूची राज्यपाल बिस्वभूषण हरिचंदन को सौंपने के बाद नई सरकार का गठन कर दिया गया है।
एक दिन पहले मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने नवनिर्वाचित विधायकों की सूची राज्यपाल को सौंपी थी। इसके बाद राज्यपाल हरिचंदन ने षष्ठम विधानसभा के गठन की अधिसूचना जारी कर दी है।

पांचवीं विधानसभा का कार्यकाल खत्म होने के साथ ही 2018 में निर्वाचित हुए सभी विधायकों की सदस्यता भी खत्म हो गई है। इनमें जो इस बार चुनाव नहीं जीते हैं अब वे पूर्व विधायक की श्रेणी में आ गए हैं। विधानसभा सचिवालय ने हारने वाले सभी विधायकों को विधायक आवास खाली करने का नोटिस जारी कर दिया है। इस महीने से इन विधायकों को आवास भत्ता नहीं मिलेगा।

मुख्यमंत्री समेत तमाम मंत्रियों का इस्तीफा मंजूर

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत सभी मंत्रियों का इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है। अब इस्तीफे का राजपत्र में प्रकाशन हो गया है। इससे पहले तीन दिसंबर को मतगणना के परिणाम जारी होने के बाद ही बघेल ने राजभवन जाकर राज्यपाल को अपना और अपनी कैबिनेट के सभी सदस्यों का त्यागपत्र सौंप दिया था। राज्यपाल ने इस्तीफा मंजूर करते हुए बघेल को नई सरकार के गठन तक कार्यभार संभालने के लिए कहा है।

भूपेश बघेल और उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों के त्याग पत्र के संबंध में दो अधिसूचना जारी की गई है। पहली अधिसूचना राजभवन की तरफ से राजभवन के सचिव के हस्ताक्षर से जारी किया गया है। दूसरी अधिसूचना सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) की तरफ से मुख्य सचिव के हस्ताक्षर से जारी किया गया है।