बिलाईगढ़: बाज़ीगर साबित हुई कविता प्राण लहरे, 13 वें चरण तक पिछड़कर दर्ज की ऐतिहासिक जीत…

Screenshot_2023-12-04-08-38-30-336_com.whatsapp-edit.jpg

सारंगढ़ बिलाईगढ़ : जिले से दोनो विधानसभा से 02 कांग्रेस प्रत्याशी मैदान पर उतरे थे एक उत्तरी जांगड़े जो पूर्व विधायक और और दूसरी कविता प्राण लहरे। एक तरफ राजनैतिक पंडित उत्तरी की जीत की भविष्यवाणी पहले ही कर चुके थे लेकिन कुछ राजनैतिक जानकार कविता लहरे की जीत के प्रति आशंकित भी थे, वजह पूर्व कांग्रेसी विधायक चंद्रदेव राय का टिकट काटकर उन्ही की शिष्या कविता प्रण लहरे को टिकट मिलना!
लेकिन सभी अटकलों को दरकिनार करते हुए कविता लहरे ने ना सिर्फ जीत दर्ज की बल्कि राजनैतिक विश्लेषकों को भी चौकाया। अरुण मालाकर के कुशल रणनीति और कविता लहरे की जोड़ी ने बिलाईगढ़ विधानसभा में एक बार फिर कांग्रेस का परचम लहराया है। आपको बता दें मत गणना पश्चात कांग्रेस प्रत्याशी कविता प्राण लहरे 81647 वोट के साथ पहले स्थान पर रही। वही भाजपा प्रत्याशी डा दिनेश लाल जांगड़े 65704 वोट के साथ दूसरे स्थान पर रहे। इस प्रकार कांग्रेस प्रत्याशी कविता प्राण लहरे 17939 वोट के साथ विजयी रही।

आपको बता दे कि बिलाईगढ़ विधानसभा में सातवें राउंड की गिनती तक भाजपा प्रत्याशी डा दिनेश लाल जांगड़े आगे चल रहे थे। लेकिन आठवें राउंड से बसपा प्रत्याशी श्याम टण्डन आगे निकल गए। इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी कविता प्राण लहरे तीसरे नंबर में ही थी। लेकिन चौदहवें राउंड की गिनती के बाद कांग्रेस प्रत्याशी कविता प्राण लहरे बढ़त बनाते हुए आगे निकल गई और जीत दर्ज की। वही कविता प्राण लहरे के विजयी होने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है।

Recent Posts