रायगढ़ जिले की सड़कें बदहाल,चुप्पी साधे क्यों हैं सरकार, सांस्कृतिक नगरी के दामन में कीचड़ उछलाते सड़क…!

रायगढ़। कहते है किसी भी शहर की पहचान उसकी सड़को से होती है। अब वर्तमान में रायगढ़ शहर/जिले की सड़कें किस स्तर की है,वो आपसे -छुपा नही है।। सड़कों को लेकर राजनीति करने वाले जिम्मेदार नेतागण कम से कम इतना बता दें कि इस लिहाज से हमारे शहर/ जिले की पहचान क्या होनी चाहिए…?
जबकि मुद्दे से हटकर शहर की दोनों राजनीतिक पार्टियां अपनी नैतिक जिम्मेदारियों से भागकर आरोप-प्रत्यारोप का खेल-खेल रही है।
कभी कांग्रेसी शहर/जिले की खस्ताहाल सड़कों के लिए सांसद महोदया को कोस रहे हैं तो कभी भाजपाई कांग्रेसी विधायक/मंत्री और महापौर और सभापति पर उंगलियां उठा रहे हैं।
जबकि अपने-अपने क्षेत्रों में अच्छी सुविधा जनक सड़के बनवाने के अलावा आम जनों की मूलभूत सुविधाओ का ध्यान रखना दोनों पार्टियों के जन प्रतिनिधियों की नैतिक जिम्मेदारी होनी चाहिए।।
जिसके सपने दिखाकर कभी आप दोनों पार्टियों के नेताओं ने आम जनों से उसका वोट हासिल किया था।
ध्यान रखें अगला चुनाव कुछ महीनों/सालों बाद ही है,और अगली बार आमजनों से वोट मांगने जाने पर आप का सर शर्म से न झुके।
क्योंकि आम जनों के पास आपकी तरह (स्कार्पियो/इनोवा/फार्च्यूनर/सफारी) महंगी और लग्जरी गाड़ियां तो है नही। उसे तो सायकल/बाइक/स्कूटर या आटो रिक्शा पर ही सफर करना है।
ऐसे में उसकी आज की नाराजगी या परेशानी निश्चित तौर पर कल उसके मताधिकार को प्रभावित करेगी । इससे कहीं न कहीं आपका भविष्य भी खतरे में पड़ जाएगा।
इसलिए जरूरी है कि सड़क, बिजली,पानी जैसे मुद्दों पर गम्भीरता से ध्यान दे जनप्रतिनिधि..अभी तो मेरे शहर और जिले की पहचान बनी है बदनाम बदहाल सड़के…!
- एचडीएफसी बैंक सारंगढ़ ब्रांच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन… - December 15, 2025
- उपभोक्ताओं के साथ धोखा! हसौद क्षेत्र के ग्रामीण अंचल मे गांवों नेटवर्क की बदहाली से जनता परेशान..महीने का रिचार्ज पूरा, सुविधा अधूरा.. - December 15, 2025
- प्रशासनिक अवहेलना का शिकार शासकीय माध्यमिक शाला आमाकछार…जर्जर हालत में पढ़ने मजबूर बच्चे, क़भी भी घट सकती है दुर्घटना..!शौचालय के अभाव से छात्राओं को भारी परेशानी.. - December 15, 2025

