जीत – हार दूर, बिरयानी खाने मजबूर: पाकिस्तानी टीम ने होटल में डिनर करने से किया इनकार, बाहर से ऑर्डर देकर मंगाई बिरयानी….
पाकिस्तान क्रिकेट टीम रविवार को कड़ी सुरक्षा के बीच कोलकाता पहुंच गई। लगातार चार मैच हारने के बाद बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में बने रहने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए मंगलवार को ईडन गार्डन्स में बांग्लादेश से भिड़ेगी।
मैच से पहले ऐसी खबरें आ रही कि बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम ने उस होटल में रात का खाना खाने से इनकार कर दिया, जिसमें वे रह रहे हैं। टीम ने इसके बजाय बाहर से ऑर्डर देकर कोलकाता बिरयानी मंगाई। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तानी टीम ने ज़ोमैटो के माध्यम से कोलकाता के प्रसिद्ध रेस्तरां में से एक से चाप, फिरनी, कबाब और शाही टुकड़ा भी ऑर्डर किया। टीम ने इसके अलावा यहां की फेमस मिठाइयों का आनंद भी लिया।
इससे पहले, जब टीम भारत दौरे पर हैदराबाद पहुंची थी, तो उन्होंने हैदराबादी बिरयानी का आनंद लिया था. PAK vs BAN ODI World Cup 2023: बांग्ला टाइगर्स से भिड़ने के लिए बाबर की सेना का कोलकाता आगमनपाकिस्तान टीम के लिए यह टूर्नामेंट अब तक सही नहीं घटा है। टीम छह मैचों में से अब तक केवल दो ही मैच जीत पाई है। सेमीफाइनल में पहुंचना अब उसके लिए लगभग नामुमकिन हो गया है।
पाकिस्तान को अब केवल कोई चमत्कार ही बचा सकता है। वहीं बांग्लादेश का भी पाकिस्तान जैसा ही हाल है। बांग्ला टाइगर्स ने छह मैचों में से सिर्फ एक गेम जीता है। पाकिस्तान को अपने पिछले मुकाबले में साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक करीबी मुकाबले 1 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में पाकिस्तान के खिलाड़ियों पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ धीमी ओवर गति बनाए रखने के लिए उनकी मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया।
- IIM रायपुर में सारंगढ़ के जनप्रतिनिधियों ने सीखे सुशासन के गुर..नेतृत्व क्षमता और प्रशासनिक कौशल का हुआ विकास..5 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण संपन्न: जिला पंचायत सदस्य शिवकुमारी साहू समेत अन्य सदस्यों ने प्राप्त किया विशेष मार्गदर्शन… - January 28, 2026
- गणतंत्र दिवस परेड में ‘धरती आबा’ झांकी ने जीता दिल..आदिवासी विकास विभाग को मिला प्रथम पुरस्कार..सांसद और विधायक के हाथों सम्मानित हुए अधिकारी; 25 जनकल्याणकारी योजनाओं की थीम पर आधारित थी भव्य झांकी.. - January 28, 2026
- “वोट की ताकत ही लोकतंत्र की असली शक्ति”: जिपं सभापति वैजयंती लहरे..राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभापति ने याद दिलाया संवैधानिक अधिकार.. - January 28, 2026
