छत्तीसगढ़ चुनाव 2023: कांग्रेस ने लगाई वादों की झड़ी, प्रियंका ने कहा- सरकार बनी तो मुफ्त बिजली और LPG सिलिंडर पर 500 रुपये की सब्सिडी….

n5519904641698692689402263240dc069bd6b71219eff8bb18f1d3e4a4f6df7a3dca16bbeb796be481b4e0.jpg

छत्तीसगढ़ में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh Chunav) की तैयारियां जोरों पर हैं. सत्ताधारी कांग्रेस (Congress) एक बार फिर सरकार बनाने का दावा कर रही है.

वहीं, भारतीय जनता पार्टी (BJP) भी जीत का दंभ भर रही है. राज्य में दो फेज में वोटिंग होगी और नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे. चुनाव प्रचार के बीच लोक लुभावन वादों का दौर भी जारी है. कांग्रेस ने गुरुवार को ऐलान किया कि अगर उसकी सत्ता बरकरार रहती है तो राज्य में 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त दी जाएगी और गैस सिलिंडर रिफिल करने पर 500 रुपये की सब्सिडी मिलेगी. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाद्रा ने छत्तीसगढ़ की जनता से वादा किया कि राज्य में पार्टी की सरकार बरकरार रहने पर ‘महतारी न्याय योजना’ लागू की जाएगी. इसके तहत प्रति सिलिंडर की रिफिल करने पर 500 रुपये की सब्सिडी दी जाएगी. इसके साथ-साथ 200 यूनिट तक बिजली भी मुफ्त दी जाएगी. प्रियंका ने खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के जालबांधा गांव में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए महिलाओं, आम जनता और किसानों के लिए 8 घोषणाएं कीं.

क्या हैं प्रियंका की 8 घोषणाएं?

उन्होंने कहा, ‘छत्तीसगढ़ की माताओं बहनों के लिए ‘महतारी न्याय योजना’ लागू करेंगे, प्रति सिलेंडर की रिफिल करने पर करने पर पांच सौ रुपये की सब्सिडी दी जाएगी. राज्य में 200 यूनिट तक बिजली भी मुफ्त दी जाएगी. महिला स्व-सहायता समूहों के तथा सक्षम योजना के अंतर्गत लिए गए ऋण माफ किए जाएंगे. आगामी वर्षों में 700 नए ग्रामीण औद्योगिक पार्कों की स्थापना की जाएगी.’ प्रियंका ने घोषणा की, ‘राज्य के सभी सरकारी स्कूलों को स्वामी आत्मानंद इंग्लिश और हिंदी मीडियम स्कूलों में अपग्रेड किया जाएगा. छत्तीसगढ़ के निवासियों के सड़क दुर्घटनाओं में तथा अन्य आकस्मिक दुर्घटनाओं में घायल होने पर मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत नि:शुल्क इलाज किया जाएगा. परिवहन व्यवसाय से जुड़े 6,600 से अधिक वाहन मालिकों के वर्ष 2018 तक के 726 करोड़ राशि के बकाया मोटरयान कर और कर्ज के ब्याज को माफ किया जाएगा तथा राज्य के किसानों से ‘तिवरा’ फसल को भी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदा जाएगा.’

क्या बोले सीएम बघेल?

बाद में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा, ‘हमारी गारंटी: महतारी न्याय योजना. फिर से कांग्रेस की सरकार बनते ही छत्तीसगढ़ की माताओं एवं बहनों के लिए ‘महतारी न्याय योजना’ लागू कर प्रति सिलेंडर की रिफिल करने पर 500 रुपये की सब्सिडी घर की महिला के बैंक खाते में सरकार द्वारा सीधे जमा की जाएगी.’ प्रियंका गांधी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें बुखार है, लेकिन जनता की खुशी देखकर उन्हें खुशी हो रही है. उन्होंने कहा कि वह पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश गई थीं, लेकिन वहां की जनता खुश नहीं थी.

BJP पर साधा निशाना

उन्होंने कहा कि खैरागढ़ राजपरिवार और गांधी-नेहरू परिवार के बीच हमेशा से अच्छे रिश्ते रहे हैं और मुख्यमंत्री बघेल ने कांग्रेस की तरफ से उस रिश्ते को निभाते हुए खैरागढ़ को जिला बनाने की मांग पूरी की. प्रियंका ने छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से जनता के कल्याण के लिए किए गए कामों की सराहना की और कहा कि मध्य प्रदेश की (भाजपा) सरकार के कारण वहां की जनता दुखी है. उन्होंने कहा, ‘वहां की सरकार ने 22,000 घोषणाएं कीं, लेकिन एक को भी पूरा नहीं किया, बल्कि 220 घोटाले कर दिए.’

जातिगत जनगणना को लेकर केंद्र पर निशाना

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में किसानों, महिलाओं, आदिवासियों, दलितों सभी के लिए काम किया. उन्होंने कहा कि पहले बस्तर नक्सल समस्या के लिए जाना जाता था, लेकिन आज वह मिलेट यानी मोटे अनाज के उत्पादन के लिए जाना जाता है. प्रियंका ने जाति आधारित जनगणना की वकालत करते हुए कहा, ‘जब संख्या के बारे में जानकारी ही नहीं होगी तब योजनाएं कैसी बनेंगी? लोगों का विकास कैसे होगा? भाजपा केवल कहती है कि वह ST,SC, ओबीसी का उत्थान करना चाहती है, लेकिन जब जाति जनगणना की बात आती है तब वह साफ मना कर देती है.’

राज्य में 2 चरण में मतदान

उन्होंने महिला आरक्षण विधेयक को लेकर केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा, ‘महिला आरक्षण विधेयक पारित कर दिया गया. खूब प्रचार किया गया लेकिन जानकारी मिली कि यह 10 साल तक लागू नहीं होगा. प्रचार हो जाता है, पब्लिसिटी भी हो जाती है लेकिन जमीन पर काम नहीं होता है. यह इनकी राजनीति है.’ प्रियंका ने जनता से आग्रह किया कि वह अपने और अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए कांग्रेस को वोट दें. खैरागढ़ छत्तीसगढ़ की उन 20 विधानसभा सीटों में से एक है जहां 7 नवंबर को पहले चरण में मतदान होगा. अन्य 70 सीटों पर दूसरे चरण में 17 नवंबर को मतदान होगा.