विश्वकर्मा योजना रजिस्ट्रेशन, ब्याज दर, लाभ, पात्रता के बारे में जान ले पूरी जानकारी…

देशभर के शिल्पकार, बढ़ई, स्वर्णकार, लोहार, राजमिस्त्री आदि के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना की शुरुआत की है।
इस योजना के तहत आने वाले लोगों को सरकार 3 लाख रुपये का लोन देगी और यह लोन सिर्फ 5 फीसदी की ब्याज दर पर मिलेगी। बता दें कि इस योजना में पत्थर की मूर्ति तराशने वाले मूर्तिकार, नाई, नाविक से जुड़े 18 क्षेत्रों को शामिल किया गया है। इस योजना का लाभ उठाने लिए आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा। यह ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से किया जा सकता है। अगर ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते हैं, तो इसकी शुरुआत 17 सितंबर, 2023 से हो चुकी है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए https://pmvishwakarma.gov.in साइट पर विजिट कर सकते हैं। जानते हैं इस योजना कौन योग्य है, किन डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी और अप्लाई करने की प्रक्रिया क्या है?
PM Vishwakarma Yojana क्या है?
विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना या विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है। इस योजना के लिए 13,000 करोड़ रुपये का आवंटन किया है। पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत आने वाले कारीगरों, शिल्पकारों आदि को पीएम विश्वकर्मा सर्टिफिकेट और आईडी कार्ड प्रदान किया जाएगा। इसके लिए रजिस्ट्रेशन फ्री है। इस योजना के तहत रजिस्ट्रेशन करने वाले लोगों को न सिर्फ ट्रेनिंग दी जाएगी, बल्कि वे कम ब्याद दर पर लोन भी ले सकेंगे। ट्रेनिंग खत्म होने पर औजार खरीदने के लिए 15 हजार रुपये दिए जाएंगे। इसके अलावा, 5 फीसदी के ब्याज पर पहले 1 लाख रुपये मिलेगा, फिर जरूरत पड़ने पर दूसरी किस्त में दो लाख रुपये का लोन दिया जाएगा।
विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना 2023 किसके लिए है?
पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए भारत का नागरिक होना जरूरी है। आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक और 50 साल से कम होनी चाहिए। हालांकि सरकारी सेवा में कार्यरत लोग इस योजना के लिए पात्र नहीं होंगे। विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना का लाभ निम्न क्षेत्र में कार्य करने वाले व्यक्ति उठा सकते हैंः
राजमिस्त्री
नाई
मालाकार
धोबी
दर्जी
ताला बनाने वाले
बढ़ई
लोहार
सुनार
अस्त्रकार
मूर्तिकार, पत्थर तराशने वाले
पत्थर तोड़ने वाले
मोची/जूता बनाने वाला कारीगर
नाव निर्माता
टोकरी/चटाई/झाड़ू बनाने वाला
गुड़िया और खिलौना निर्माता
हथौड़ा और टूलकिट निर्माता
फिशिंग नेट निर्माता
लोन राशि और भुगतान अवधि
इस योजना के तहत आने वाले लोग कुल 3 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं। शुरुआत एंटरप्राइज डेवलपमेंट लोन 1 लाख रुपये तक है, जिसके लिए 18 महीने का टेन्योर निर्धारित किया गया है। ऋण वितरण के 6 महीने के बाद अगर कोई प्रीपेमेंट करना चाहते हैं, तो उन कारीगरों और शिल्पकारों से कोई प्रीपेमेंट शुल्क नहीं लिया जाएगा।
पीएम विश्वकर्मा योजना 2023 के लाभ
विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना का मुख्य उद्देश्य कारीगरों को कौशल और वित्तीय मदद प्रदान करना है।
इसमें तहसील या जिला मुख्यालय पर स्थित लघु और मध्यम उद्यम विभाग प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए जाएंगे।
योजना के तहत ट्रेनिंग पाने वाले कारीगरों को वित्तीय सहायता प्रदान करने का प्रावधान है।
इस योजना के तहत लोगों को 500 रुपये का दैनिक भत्ता देने का प्रावधान है। साथ ही, 5 दिनों तक कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा।
टूलकिट प्रोत्साहन के रूप में 15,000 रुपये का अनुदान देने की सुविधा है।
PM Vishwakarma Yojana 2023 के लिए कैसे Online Register करें
अगर आप पीएम विश्वकर्मा योजना 2023 (PM Vishwakarma Yojana 2023) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना होगाः
स्टेप-1: सबसे पहले पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://pmvishwakarma.gov.in पर जाएं। यहां अपने मोबाइल नंबर और आधार कार्ड का उपयोग करके रजिस्टर करें।
स्टेप-2: फिर ओटीपी ऑथेंटिकेशन के माध्यम से अपना मोबाइल नंबर और आधार कार्ड सत्यापित करें।
स्टेप-3: सत्यापन की प्रक्रिया के बाद के रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होगा। जिसमें नाम, पता और व्यापार से संबंधित जानकारी आदि दर्ज करना होगा। इसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म को जमा कर दें।
स्टेप-4: फिर डिजिटल आईडी और विश्वकर्मा योजना सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं।
स्टेप-5: इसके बाद क्रेडेंशियल का उपयोग करते हुए PM Vishwakarma Yojana Portal पर लॉगइन करें। आप चाहें, तो पोर्टल पर अलग-अलग योजना कंपोनेंट्स के लिए आवेदन कर सकते हैं। फिर आपको स्कीम डिटेल के हिसाब से यहां पर डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे।
स्टेप-6: इसके बाद आवेदन पत्र को विचारार्थ जमा करना होगा।
स्टेप-7: अब आपके प्राप्त आवेदन का अधिकारी सत्यापन करेंगे। सत्यापन की प्रकिया पूरी होने के बाद आप लोन हासिल कर पाएंगे।
- गोमर्डा अभ्यारण मल्दा (ब) मे वन्यजीव शांभर की मौत..वाहन की टक्कर से मौत की आशंका..! - December 14, 2025
- रायगढ़ पुलिस का सघन यातायात जागरूकता अभियान, बिना हेलमेट दुपहिया चालकों पर कार्रवाई के साथ हेलमेट वितरण… - December 14, 2025
- 14 Decmber 2025: वृषभ वालों के करियर के लिए खास होगा आज का दिन, पढ़ें अन्य का हाल.. - December 14, 2025

