नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म: पीड़िता ने कहा आरोपी के परिवार वालों ने भी किया सहयोग…
उदयपुर शहर के हिरण मगरी थाना क्षेत्र में 17 साल की एक नाबालिग लड़की का जबरन अपहरण कर उससे रेप करने का मामला सामने आया है। थाने में दर्ज रिपोर्ट में पीड़िता ने बताया कि आरोपी भगवत परमार पिता मुकेश परमार ने उसे रास्ते से जबरन उठाकर कार में डाला और पिंडवाडा स्थित उसके घर ले गया।
जहां उसे करीब 20 दिनों तक एक कमरे में बंधक बनाकर रखा।
आरोप- परिजनों ने भी दिया आरोपी का साथ
उसके साथ कई बार जबरन शारीरिक संंबंध बनाए। जिससे वह गर्भवती हो गई। फिर इस मामले में आरोपी की मां, दादी और बुआ ने भी आरोपी का सहयोग किया। रिपोर्ट में पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि रेप के बाद वह गर्भवती हो गई। जिसके बाद उसका अबॉर्शन करा दिया।
आरोपी खुद को नगर पालिका का कर्मचारी बताता और किसी अन्य को रेप की बात बताए जाने पर उसके भाई को मारने की धमकी देता था। एक दिन जब घर पर कोई नहीं था, तब जैसे-तैसे पीड़िता जान बचाकर वहां से भागी। फिर घर आकर अपनी मां को पूरा घटनाक्रम बताया। जिसके बाद हिरण मगरी थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया। पीड़िता ने आरोपी को जल्द पकड़ने और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
