छत्तीसगढ़:नियम विरुद्ध नियमितीकरण का लाभ लेने वाले 6 कर्मचारी बर्खास्त, सीएमओ ने जारी किया आदेश…
जांजगीर। जांजगीर-चाम्पा की नगर पालिका अकलतरा में नियम विरुद्ध नियमितीकरण का लाभ लेने वाले 6 कर्मचारियों को सीएमओ ने बर्खास्त कर दिया है और सीएमओ ने इस आशय का आदेश जारी कर दिया है।
दरअसल, अकलतरा नगर पालिका की पीआईसी की मीटिंग हुई, जिसमें 6 दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी नन्दकुमार यादव, कल्याण दास, प्रमोद चंद कुर्रे, रामरतन यादव, श्रीकांत दुबे और शंकरलाल सेन का नियम विरुद्ध नियमितीकरण तत्कालीन सीएमओ राजेश गुप्ता के कार्यकाल में हुआ था। पीआईसी के फैसले के बाद 6 कर्मचारियों को सीएमओ सौरभ तिवारी ने आदेश जारी किया है।

Latest posts by जगन्नाथ बैरागी (see all)
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
