03 सितंबर सारंगढ़ जिला का स्थापना दिवस को मनाया जाएगा “शौर्य दिवस” के रूप मे… सारंगढ जिला निर्माण में सघर्षरत ऐसे साथी जो अपने जीवन काल में जिला को देख नही ऐसे उन्हे किया जाएगा पुण्य स्मरण – जिला अधिवता संघ
सारंगढ़। 2 सितम्बर को जिला अधिवक्ता संघ सारंगढ की आमसभा के बैठक में जिला अधिवक्ता संघ सारंगढ बिलाईगढ के अध्यक्ष विजय कुमार तिवारी की अध्यक्षता में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जिला के स्थापना दिवस 3 सितम्बर को हर वर्ष जिला अधिवक्ता संघ सारंगढ शौर्य दिवस के रूप में मनाया जावेगा । इस अवसर पर छग महतारी की तैलचित्र पर पूजा अर्चना के बाद सारंगढ जिला निर्माण में सघर्षरत ऐसे साथी जो अपने जीवन काल में जिला को देख नही सके, ऐसे दिवंगत साथियों का पुण्य स्मरण भी किया जावेगा ।
ज्ञात हो कि 3 सितम्बर 2022 को सीएम भूपेश बघेल के आगमन पर सारंगढ जिला अस्तित्व में आया था। नव सृजित सारंगढ जिले के सभी लोगों की उन्नति के रास्ते पर पहला कदम है। इस अवसर पर उन लोगों का स्मरण जरूरी है , जिन्होंने सारंगढ जिले का सपना देखा और जिला संघर्ष समिति के तत्वावधान में संघर्ष यात्रा में प्रत्यक्ष , अप्रत्यक्ष सक्रिय भागीदारी निभायी। उनमें से बहुतेरे आज इस दुनिया में नहीं है । फिर भी उनके दिलों की आग हमारे साथ रही और जिला संघर्ष समिति की मशाल जलती रहो। बड़ी ईमानदारी के साथ आप सभी ने अपनी जवाब दारी को निभाया है । मुझे अपने सभी सारंगढ़िया साथियों पर नाज है। आज हम सारंगढ जिला के सपने को साकार होते देख रहे है प्रदेश के संवेदनशील रहनुमाई के लिये यशस्वी मुख्यमंत्री जी और श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े विधायक सारंगढ एवं उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण छग शासन एवं संसदीय सचिव श्री चन्द्रदेव राय विधायक बिलाईगढ सहित सभी पूर्व विधायक, सभी हमारे अधिवक्ता संघ सारंगढ के पूर्व अध्यक्ष एवम सभी सदस्य गण,सभी पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष व पार्षद एवं वर्तमान नगरपालिका अध्यक्ष, पार्षव गण सभी पूर्व जनपद पंचायत अध्यक्ष वर्तमान जनपद अध्यक्ष, जनपद सदस्य जिला पंचायत सदस्य सभी राजनीतिक दलों के वर्तमान पदाधिकारी व सभी राजनीतिक दलों के पूर्व अध्यक्ष चेम्बर आफ कामर्स के पुर्व एवं वर्तमान पदाधिकारी, पूर्व चेम्बर आफ कामर्स के पूर्व पदाधिकारी सभी पूर्व एवं वर्तमान के छात्र संघ के पदाधिकारी ,हमारे सभी पत्रकार साथी वर्तमान एवं पूर्व अध्यक्ष एवं पदाधिकारी,सदस्य,मीडिया के सभी साथी खासकर सभी
राजनीतिक दलों के युवा साथियों मेरे सभी शासकीय कर्मचारी गण जिन्होंने संवेधानिक व्यवस्था के अंदर रहकर जिला निर्माण में सहयोग करते रहे । जिले के सभी जनप्रतिनिधियों का आभार जताते हुए । जय छतीसगढ । जय सारंगढ की माटी । जय सारंगढ । जिला का उद्घोष कर प्रस्ताव पारित कर कहा जिला निर्माण के इस भावनात्मक पल पर मेरी बुद्धि भावना के लहरों के कारण मन्द हो गई ।॥ मैने जिला निर्माण से जुड़े सभी महानुभावों एवं संगठनों को स्मरण करने का प्रयास पूरी ईमानदारी से किया है। किसी संगठन का नाम छूट गया हो तो क्षमा चाहते हुए आप सभी को पुन: बधाई। उक्त जान कारी जिला अधिवक्ता संघ सारंगढ के प्रवक्ता दीपक तिवारी एवं सचिव कुलदीप राज पटेल ने प्रेस को दी है ।
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
