सारंगढ़ जिले के सभी मतदान केन्द्रों में विशेष शिविर आज, नाम, स्थान, पता की गलत प्रविष्टि होने पर जरूर कराएं सुधार
सारंगढ़ बिलाईगढ़, जिले के सभी मतदान केन्द्रों में विशेष शिविर का आयोजन 3 सितंबर रविवार को किया गया है। इस शिविर में मतदाता सूची में नाम दर्ज न होने पर आवेदन प्रस्तुत किया जा सकता है। नाम, स्थान, पता की गलत प्रविष्टि होने पर सुधार करवाया जा सकता है। मतदाता की मृत्यु अथवा स्थानांतरित मतदाताओं का नाम हटवाया जा सकता है। नवीन फोटोयुक्त मतदाता परिचय पत्र प्राप्त करने हेतु आवेदन दिया जा सकता है। आधार नंबर को मतदाता परिचय पत्र के साथ जोड़ा जा सकता है। दिव्यांग मतदाता के रूप में स्वयं को चिन्हित करवाया जा सकता है। 01 अक्टूबर 2023 की स्थिति में यदि 18 वर्ष की आयु पूरी हो रही है तो मतदाता बनने हेतु अपने मतदान केन्द्र के बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) से संपर्क करें अथवा वोटर हेल्पलाइन एप्प या वोटर सर्विस पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन फार्म 6 भर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि जिले में शनिवार 2 सितंबर को भी विशेष शिविर का आयोजन किया गया था। विशेष शिविर अंतर्गत जिले के अधिकारी पी.सी. कुर्रे द्वारा बिलाईगढ़ क्षेत्र के दोमुहानी, गोरबा, माहुलडीह, अलीकुद, बेल्हा, गोविंदवन में, सीएमओ खान द्वारा सरिया क्षेत्र के देवगांव, सण्डा में तथा सहायक सूचना अधिकारी जनसंपर्क देवराम यादव द्वारा सारंगढ़ क्षेत्र के टिमरलगा, बंजारी और गोड़म के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया गया।
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
