रायगढ़: सावधान! बच्चों से जुड़ी अश्लील सामग्री शेयर करने वालों की तलाश कर रही पुलिस…

IMG_20230828_111818.jpg

रायगढ़: सावधान! बच्चों से जुड़ी अश्लील सामग्री शेयर करने वालों की तलाश कर रही पुलिस…

सोशल मीडिया पर बच्चों से जुड़ी अश्लील सामग्री और चाइल्ड पोर्नोग्राफी कंटेट वायरल करने वालों पर पुलिस की कार्रवाई जारी है। दिल्ली की केंद्रीय साइबर सेल से जिले को मिली जानकारी पर कोतवाली पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए हैं।

जिला पुलिस को मिली टिप के मुताबिक 18 मई को गांधीनगर रायगढ़ अरुण कुमार रोहिदास ने मोबाइल के जरिए चाइल्ड पोर्नोग्राफी कंटेंट अपलोड किया था। इसके साथ ही फरवरी महीने में रेलवे बंगलापारा के ललित कुमार भैना ने बच्चों से जुड़ी अश्लील सामग्री अपलोड कर शेयर की। पुलिस आरोपियों की तलाश में है।

Recent Posts