बरमकेला: विजय गोपाल के प्रभार संभालते ही अवैध मादक पदार्थों पर हो ही लगातार कार्रवाई… 30 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार….
सारंगढ़। सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला के पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा जिले के सभी थाना चोकी प्रभारीयों को समय समय पर अवैध शराब. जुआ सट्टा मे सलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश देने पर आज दिनांक 24 8 2023 को टाउन पेटोलिंग के दौरान मुखबिर सूचना मिला की ग्राम बहलीडीह के मंगल दास महंत नाला तरफ से पैदल बहलीडीह की ओर शराब लेकर एक् व्यक्ति आ रहा है की सुचना तस्दीक पर मौके के गवाह अजय पुजारी वा गंगा राम सिदार को हमराह स्टाफ,प्रधान आर,सोनसाय यादव आर,दिनेश कुमार प्रकाश धीरही,सूरज सिदार,,महिला आर,लीलावती उरांव के साथ थाना प्रभारी विजय गोपाल को हालत बता कर रेड कार्यवाही के लिए रवाना हुए जो मुखबिर के बतये अनुसार एक वियक्ति को रोक कर नाम पता पूछने पर अपना नाम मंगलदास महंत निवासी बहलीडीह बतया तथा सफेद प्लास्टिक बोरी के अंदर कया है पूछने पर महुवा शराब करीबन 30 लीटर कीमती 6000/ हजार रु को बिक्री करने हेतु लाना बताने पर आबकारी एक्ट की धारा 34 (2) 59 क आबकारी एक्ट के तहत कारवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
- अब इन लोगों को नहीं मिलेगा फ्री राशन.. जारी हुए नए नियम, लाभार्थियों को करना होगा ये काम… - December 2, 2024
- छत्तीसगढ़:पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट, रातभर लाश के पास बैठी रही… - December 2, 2024
- चक्रवात फैंगल के असर से छत्तीसगढ़ में छाए बादल, आज भी बारिश के आसार… - December 2, 2024