Big ब्रेकिंग—सारंगढ़ के लक्ष्मी ज्वेलर्स में चोरी करने वाला गिरोह का पर्दाफाश.. 12 लाख रूपए के 16 किलो से अधिक चांदी के जेवर के साथ 5 आरोपी गिरफ्तार..

जगन्नाथ बैरागी
पामगढ़ पुलिस ने ससहा के पास से 5 आरोपियों को पकड़ा..
सारंगढ़ के अलावा पामगढ़ थाना क्षेत्र ससहा शराब दुकान में पिछले दो महीने में दो बार की थी चोरी..
दो बार में शराब दुकान से पार कर दिये थे 11 लाख रूपए से अधिक नकदी..
आरोपियों के कब्जे से लक्ष्मी ज्वेलर्स से चोरी की गई 12 लाख रूपए के 16 किलो से अधिक चांदी के जेवर, सिल्ली, बर्तन और मूर्तियां बरामद..
7 लाख 78 हजार से ज्यादा नकदी किया गया जप्त…
रायगढ़ । जांजगीर चांपा जिले के पामगढ़ पुलिस को आज बड़ी सफलता हाथ लगी है। पामगढ़ पुलिस ने एक चोर गिरोह के पांच आरोपियों को गिरफ्तार गिया है। जिनके कब्जे से 12 लाख रूपए के चांदी और साढ़े सात लाख से अधिक नकदी बरामद किया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पकड़े गये आरोपियों ने पामगढ़ थाना क्षेत्र के ससहा शराब दुकान में 31 जुलाई की रात शराब दुकान का ताला तोड़ कर लॉकर उखाड़कर ले गये थे और लॉकर को तोड़कर उसमें रखे नकदी रकम 1 लाख 84 हजार रूपए चोरी कर लिये थे साथ ही सीसीटीवी का डीवीआर को भी उखाड़कर ले गये थे। इसके बाद फिर से इन्ही चोरों के द्वारा 22 अगस्त को फिर इसी शराब दुकान को निशाना बनाते हुए वेंटिलेशन का जाली उखाड़कर फिर से 925110 रूपए चोरी कर लिये थे।
इसके अलावा इनके द्वारा सारंगढ़ में 20 अगस्त की रात्रि लक्ष्मी ज्वेलर्स को निशाना बनाते हुए दुकान का ताला तोड़ कर भारी मात्रा में चांदे के जेवर चोरी कर यहां से भी सीसीटीवी का डीवीआर को भी उखाड़कर ले गये थे।
पकड़े गये आरोपियों के नाम दीपक टंडन पिता शत्रुहन टंडन उम्र 23 साल निवासी बोरसी थाना पामगढ़, कीर्तन पटेल पिता स्व. तिहारू पटटेल उम्र 42 साल निवासी सोनियाडीह थाना बिलाईगढ़, प्रकाश टंडन पिता गुनाराम टंडन उम्र 39 साल निवासी बोरसी थाना पामगढ़, अनुज टंडन (मल्टी हेल्पर) पिता भागीरथी टंडन उम्र 30साल निवासी भैंसो थाना पामगढ़ और कुंजराम लहरे पिता धनेशराम लहरे उम्र 39 साल निवासी गोरबा थाना बिलाईगढ़ जिला बलौदाबाजार को गिरफ्तार किया गया है।
वहीं आरोपियों के कब्जे से ससहा और बोरसी से नकदी रकम 778410 रूपए, घटना में प्रयुक्त दो मोटर सायकल, लक्ष्मी ज्वेलर्स से चोरी की गई 12 लाख रूपए के 16 किलो से अधिक चांदी के जेवर, सिल्ली, बर्तन और मूर्तियां , डीवीआर, युपीएस, लोहे के राड, सब्बल, टेबल फेन, इंडक्शन कुकर, एक मोबाईल फोन जप्त किया गया है।
इस कार्रवाई में उनि. ओम प्रकाश कुर्रे, प्र. आर. राजेश कोशले, प्र.आर. सरोज पाटले थाना पामगढ़, प्र. आर. अरूण सिंह थाना बलौदा, आर. भागवत श्रीवास थाना पामगढ़, आर. बिरेन्द्र टंडन थाना बलौदा, आर. अर्जून यादव थाना नवागढ़, शिवराय सागर थाना पामगढ़ आर. चिरंजीव कमलेश सायबर सेल की अहम भूमिका रही।
- निःशुल्क सी.टी.टी. (महिला नसबंदी) अभियान को मिली रफ्तार, जिला अस्पताल सारंगढ़ बना भरोसे का केंद्र… - December 19, 2025
- जनपद सदस्य हीरा भैरवनाथ ने समाज को जोड़ने का दिया संदेश ….मानदेय की 20 प्रतिशत दिया समाजदान.. - December 19, 2025
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025

