रायगढ़: डॉक्टरों द्वारा 6 रोज तक अथक कोशिशों के बाद भी सर्पदंश भी शिकार 5 वर्षीय मासूम बालक की नही बच पाई जान…

Screenshot_2023-08-10-11-50-35-275_com.google.android.googlequicksearchbox-edit.jpg

रायगढ़: जिले मे सर्पदंश के मामले लगातार आ रहे हैँ अधिकतर मामला उन लोगों की है जो जमीन पर सोते हैँ, एक ऐसा ही मामला पुसौर थाना क्षेत्र का है जहाँ अपने मां-बाप के साथ जमीन में सोए मासूम बालक को विषैले सर्प ने डसते हुए असमय उसकी जिंदगी छीन ली। सर्पदंश से फिर किसी घर के चिराग बुझने का यह दुखद प्रसंग पुसौर थाना क्षेत्र का है। पुलिस सूत्रों के अनुसार समीपस्थ ग्राम बोदा में रहने वाला श्यामलाल सिदार बीते गुरूवार रात खाना खाने के बाद उमस भरी गर्मी से राहत पाने के लिए बरामदे में बिस्तर लगाकर अपनी बीवी और 5 साल के बेटे किशन के साथ सोया था। देर रात तकरीबन 1 बजे पैर में किसी जंतु के काटने की चुभन से नींद टूटते ही किशन रोने लगा।
बच्चे की आवाज सुनकर उठे परिजनों ने जब वहां जहरीले सांप को भागते देखा तो माजरा समझ मे आते ही मौके की नजाकत को भांप वे तत्काल उसे रायगढ़ लेकर पहुंचे और मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में दाखिल कराया। डॉक्टरों द्वारा 6 रोज तक अथक कोशिशों के बाद भी सर्पदंश का असर पूरी तरह खत्म नहीं होने के कारण जीवन और मृत्यु के बीच संघर्षरत मासूम बच्चे की सांसों की डोर आखिरकार बिखर गई। पुलिस मर्ग कायम करते हुए छानबीन कर रही है।

Recent Posts