छत्तीसगढ़: मंदिर दर्शन करने गई नाबालिक से सामूहिक बलात्कार के 02 आरोपी पुलिस कस्टडी से हो गये फरार… एसपी ने किया एएसआई समेत 3 हवलदार को सस्पेंड…

IMG-20230807-WA0022.jpg

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में रामानुजगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत हुए एक सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस कस्टडी से दो आरोपी फरार हो गए। एसपी ने मामले को गंभीरता लेते हुए 4 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है।
दरअसल मामला बीते शुक्रवार का है, एक नाबालिक किशोरी जब अपने दोस्त के साथ एक मंदिर में दर्शन करने गई हुई थी, तभी उस वक्त पांच आरोपियों ने पहले पीड़ित लड़कियों का रास्ता रोका और फिर दो आरोपियों ने जबरदस्ती उनके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए। घटना के बाद युवतियों ने परिजनों को दी और थाने जाकर आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करवा दी। जिसके बाद पुलिस ने भी तत्परता दिखाते हुए वारदात में शामिल पांचो आरोपियों को पकड़कर थाने लाई, जिसके बाद दो आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। जिसके बाद पुलिस उनकी पतासाजी में जुटी हुई है।

एएसआई समेत 3 हवलदार सस्पेंड

उक्त घटना की जानकारी जब एसपी को लगी तो उन्होंने ड्यूटी में इतनी बड़ी लापरवाही बरतने को लेकर को एक एएसआई समेत 3 हवलदारों को तत्काल सस्पेंड कर दिया। वहीं टीम गठित कर आरोपियों की खोज में लगा दी गई है, जिसके बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। फिलहाल अभी फरार दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।

Recent Posts