रायगढ़: PHD होल्डर ने पहले किया कारनामा, अब बना दूल्हा, जेल में पुलिस के सामने लिए 7 फेरे, पत्नी ने ही दिलाई थी सजा….
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के खरसिया थाना में कुछ दिनों पहले दुष्कर्म के मामले के मुख्य आरोपी के साथ पीड़िता का जेल परिसर में ही मंत्रोचर के साथ धूमधाम से शादी कराई गई. इस दौरान पीड़िता और आरोपी के परिजनों के साथ ही जेल प्रशासन और नगर निगम के कर्मचारी मौजूद थे.
सभी ने नव दंपत्ति के सुखी जीवन की कामना करते हुए पूरे विधि-विधान से इस विवाह को संपन्न कराया.
अपने आप में यह अनोखा और पहला मामला है जब राजगढ़ के जेल में किसी की शादी हुई हो. फिलहाल आरोपी दूल्हा पिछले कई महीने से पीड़िता दुल्हन के द्वारा लगाए गए आरोप के कारण जेल में बंद है.
जेल में हुई शादी
रायगढ़ जिला जेल में दुष्कर्म के मामले में कैद युवक की शादी करवाई गई. आरोपी युवक बीते 3 महीनों से दुष्कर्म के मामले में जेल में बंद था. अब उसकी शुक्रवार को धूमधाम से जिला जेल में शादी कराई गई. रायगढ़ जिला जेल के इतिहास में पहली बार किसी कैदी की जेल में शादी हुई है. दरअसल उत्तर प्रदेश के गोंडा जिला के रहने वाले सूर्य प्रकाश तिवारी का परिचय खरसिया के रहने वाले युवती से हुआ. इसके बाद युवती को शादी का झांसा देकर युवक ने उससे दुष्कर्म किया. फिर युवती ने युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म की शिकायत खरसिया थाने में दर्ज कराई थी.
इसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक को उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से गिरफ्तार कर रायगढ़ जिला जेल भेज दिया था. फिर दोनों पक्षों ने सहमति से जिला न्यायालय में शादी करने की अर्जी लगाई थी. इस पर न्यायालय ने युवक-युवती को शादी कराने का आदेश दिया था. रायगढ़ जेल के प्रभारी ने दोनों की शादी विधि-विधान पूर्वक संपन्न करवाई. शादी के बाद युवक युवती के परिजन खुश है. रायगढ़ के जेल प्रबंधन को शुक्रिया कर रहे हैं.रायगढ़ जेल के जेलर एसपी कुर्रे का कहना है कि युवक और युवती के द्वारा जिला न्यायालय में शादी की अर्जी लगाई गई थी. इस पर न्यायालय के आदेश पर दोनों युवक युवती की शादी कराई जा रही है. दोनों युवक युवती काफी पढ़े लिखे हैं. दोनों के उज्जवल भविष्य की कामना सभी कर्मचारियों ने की है।
- IIM रायपुर में सारंगढ़ के जनप्रतिनिधियों ने सीखे सुशासन के गुर..नेतृत्व क्षमता और प्रशासनिक कौशल का हुआ विकास..5 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण संपन्न: जिला पंचायत सदस्य शिवकुमारी साहू समेत अन्य सदस्यों ने प्राप्त किया विशेष मार्गदर्शन… - January 28, 2026
- गणतंत्र दिवस परेड में ‘धरती आबा’ झांकी ने जीता दिल..आदिवासी विकास विभाग को मिला प्रथम पुरस्कार..सांसद और विधायक के हाथों सम्मानित हुए अधिकारी; 25 जनकल्याणकारी योजनाओं की थीम पर आधारित थी भव्य झांकी.. - January 28, 2026
- “वोट की ताकत ही लोकतंत्र की असली शक्ति”: जिपं सभापति वैजयंती लहरे..राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभापति ने याद दिलाया संवैधानिक अधिकार.. - January 28, 2026
