छत्तीसगढ़: पहले पति को उतारा मौत के घाट, फिर शव के सामने ही उसकी पत्नी के साथ युवक करता रहा बलात्कार….
छत्तीसगढ़: पहले पति को उतारा मौत के घाट, फिर शव के सामने ही उसकी पत्नी के साथ युवक करता रहा बलात्कार….
एक खौफनाक घटना में एक युवक की हैवानियत नजर आयी है। अंबिकापुर के मणिपुर थाना क्षेत्र के दर्रीपारा में हुई एक घटना में एक बदमाश ने युवक की हत्या कर उसकी पत्नी से रेप किया।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि एक तरफ उसके पति की लाश पड़ी थी तो वहीं आरोपी डरा धमकाकर उसके साथ रेप कर रहा था, फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार दर्रीपारा स्थित निर्माणधीन मकान में झोपड़ी बनाकर जशपुर निवासी 42 वर्षीय सुखलाल रहता था, उसने एक महिला को पत्नी बनाकर रखा था, सोमवार की रात को सुखलाल व उसकी पत्नी खाना खाकर सो रहे थे। इस बीच रात करीब 12 बजे पूर्व परिचित कार्तिक कोरवा 21 साल का सुखलाल की झोपड़ी में पहुंचा और दंपती के साथ बदसलूकी करने लगा था।
युवक से कहने लगा कि उसकी पत्नी के साथ उसके अवैध संबंध हैं, इस बात पर दोनों के बीच लड़ाई शुरू हो गई। बात इतनी बढ़ी कि आरोपी ने डंडे से महिला के पति के सिर पर वार करके उसे मौत के घाट उतार दिया और फिर आरोपी ने पति की लाश के बगल में उसकी पत्नी को डरा धमकाकर रेप किया।
वहीं मामले की सूचना मिलते पर पुलिस मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मा्मले की जांच शुरू। मृतक की पत्नी की तरहरीर पर पुलिस ने हत्या और रेप का मामला दर्ज किया और महिला को मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 302, 376 व 506 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। वहीं आरोपी ने भी अपना गुनाह भी कबूल कर लिया।
- IIM रायपुर में सारंगढ़ के जनप्रतिनिधियों ने सीखे सुशासन के गुर..नेतृत्व क्षमता और प्रशासनिक कौशल का हुआ विकास..5 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण संपन्न: जिला पंचायत सदस्य शिवकुमारी साहू समेत अन्य सदस्यों ने प्राप्त किया विशेष मार्गदर्शन… - January 28, 2026
- गणतंत्र दिवस परेड में ‘धरती आबा’ झांकी ने जीता दिल..आदिवासी विकास विभाग को मिला प्रथम पुरस्कार..सांसद और विधायक के हाथों सम्मानित हुए अधिकारी; 25 जनकल्याणकारी योजनाओं की थीम पर आधारित थी भव्य झांकी.. - January 28, 2026
- “वोट की ताकत ही लोकतंत्र की असली शक्ति”: जिपं सभापति वैजयंती लहरे..राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभापति ने याद दिलाया संवैधानिक अधिकार.. - January 28, 2026
