पुलिस महानिरीक्षकों की तैनाती में बड़ा फेरबदल, आरएल डांगी को रायपुर तो आनंद छाबड़ा को बिलासपुर रेंज की कमान..

IMG-20220422-WA0007.jpg

रायपुर: आज छत्तीसगढ़ पुलिस महकमे के लिए पूरा दिन तबादलों से भरा रहा। दोपहर में जहां 600 से ज्यादा निरीक्षकों एयर उप निरीक्षकों का ताबदाला लिस्ट जारी किया गया तो वही शाम ढलते पुलिस महानिरीक्षकों के तैनाती में भी बड़ा फेरबदल किया गया। जारी सूची के मुताबिक़ पुलिस अकादमी चंद्रखुरी की कमान संभाल रहे आईजी रतन लाल डांगी को रायपुर रेंज (रायपुर शहर) का आईजी बनाया गया हैं। इसी तरह आनंद छाबड़ा को बिलासपुर का महानिरीक्षक बनाया गया हैं। देखें पूरी सूची।

Recent Posts