सारंगढ़: यातायात नियमों का पालन कर निर्धारित गति में वाहन चलाएं, नशे की हालत मे ना चलाएं वाहन – विधायक उत्तरी जांगड़े शिक्षक की सड़क दुर्घटना में मौत एवं ट्रैक्टर के नीचे दबकर हुई 2 युवाओं की मौत पर उत्तरी जांगड़े ने गहरी प्रकट की गहरी संवेदना….

IMG-20230709-WA0102.jpg

सारंगढ़। सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला अस्तित्व में आने के बाद तेजी से सारंगढ नगर के सभी मार्गों
में वाहनों की आवाजाही एवं ट्रैफीक बढ़ी है जिससे आए दिन दुर्घटना की घटना न घट रही है जिससे लोग असमय काल कलवित्त हो रहे हैं लगातार पुलिस विभाग के द्वारा अपील के बावजूद भी यातायात नियमों का उल्लंघन कर वाहन चालक फर्राटे से दुपहिया,चार पहिया को चलाते देखे जा सकते हैं जिसके कारण किसी भी वक्त दुर्घटना की संशय बनी रहती है इसी कड़ी में विगत दिनों दुर्घटना में कई मासूम युवाओं की जान चली गई जिस पर सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े ने गहरी संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि सारंगढ़ बिलाईगढ़ नया जिला बना तब से ट्रैफीक बढ़ी है जिसके कारण आए दिन दुर्घटना की घटनाएं घटित हो रही है यदि इन दुर्घटनाओं को रोकना है तो हम सब को यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाने की आवश्यकता है मैं सारंगढ़ नगर सहित जिले के समस्त आमजन एवं सभी वर्ग से विनग्र
अपील करती हूं कि यातायात नियमों का पालन करते हुए निर्धारित गति में वाहन चलाए ,इसके साथ ही नाबालिक बच्चों को पालक वाहन न चलाने दें एवं आज के युवा साथी नशे की हालत में बिल्कुल वाहन ना चलाएं जिससे कि असमय दुर्घटना हो और कोई अनहोनी हो जाए जिससे परिवार
से बिछड़े एवं जनहानि हो। मै पुलिस
विभाग से भी अपील करती हूं कि
सारंगढ शहर में यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने उचित कदम उठाए एवं जागरूकता लाने अभियान चलाएं जिससे कि लोग यातायात नियमों का पालन करें।

Recent Posts