गूगल पर बैंक का नंबर सर्च करना पड़ा महंगा,ठगों ने एप डाउनलोड करा उड़ाए 14 लाख, आप भी रहें सावधान…..

IMG-20230709-WA0104.jpg

रायगढ़: बैंक या वित्तीय लेन देन के लिए गूगल से नंबर दूंढकर मदद मांगना एक महिला को भारी पड़ गया। स्टेडियम के पीछे ओम हाइटस में रहने वाली एक महिला ने दुर्ग में अपने बैंक खातों को रायगढ़ ट्रांसफर कराने के लिए गूगल से नंबर ढूंढकर कॉल किया तो ठगों ने मोबाइल पर एप डाउनलोड कराया। यूपीआई और एटीएम कार्ड की जानकारी मांगी और खाते से 13 लाख 91 हजार 780 रुपए निकाल लिए महिला की शिकायत पर चक्रधरनगर पुलिस ने अज्ञात बदमाश के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया है।

ठगी का शिकार महिला ने पुलिस को बताया कि उनका दुर्ग के यूनियन बैंक और स्टेट बैंक ब्रांच में खाता है। वे दोनों खातों को रायगढ़ ब्रांच में ट्रांसफर कराना चाहती थीं। गुरुवार को उन्होंने खाता ट्रांसफर की प्रक्रिया पूछने के लिए गूगल पर बैंक का नंबर ढूंढा। महिला ने एसबीआई के नाम पर ठगों द्वारा बनाई गई फिशिंग वेबसाइट पर चली गईं। वहां से नंबर देखा और काल कर दिया। काल उठाने वाले ने बात सुनी और कहा, रुकिए थोड़ी देर में एक मैडम फोन करेंगी वो आपकी मदद करेंगी। थोड़ी देर बाद एक मोबाइल नंबर से फोन आया। कॉल करने वाली सुनीता नामक महिला बोली, थोड़ा वेरिफिकेशन करना पड़ेगा, इसके बाद खाता ट्रांसफर हो जाएगा। उसने पीड़िता से रस्ट डेस्क और कस्टमर सर्विस एप डाउनलोड करने के लिए कहा। ठग महिला ने एटीएम कार्ड और यूपीआई से जुड़ी जानकारी ली और कहा कल खाता ट्रांसफर हो जाएगा। शुक्रवार को फिर ठगी का शिकार महिला के पास फोन आया और ठग ने रस्ट डेस्क एप खोलकर उसमें मांगी गई जानकारी देने और इस दौरान यूपीआई चालू रखने के लिए कहा। खाता ट्रांसफर नहीं हुआ तो महिला बैंक गई, यहां पता किया तो खाते से 13.92 लाख रुपए निकाले जाने की जानकारी मिली।

Recent Posts