छत्तीसगढ़: तंत्र-मंत्र का झांसा देकर 40 लाख रुपए की ठगी: हवन अनुष्ठान के लिए लेता था, आइफोन, टीवी, गहने…..

रायपुर: तंत्र-मंत्र का झांसा देकर 40 लाख रुपए की ठगी करने के आरोप में पुलिस ने महाराष्ट्र के शातिर ठग को गिरफ्तार किया है। शातिर ने परिवार के लोगों से संपर्क बढ़ाकर ठगी की है। शातिर ठगी का शिकार परिवार के लोगों के साथ नजदीकियां बढ़ाकर चार साल से ठगी दी रहा था।
पुलिस ने शातिर को फाफाडीह स्थित एक होटल से गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने उसके कब्जे से उसके फर्जी तांत्रिक होने का विजिटिंग कार्ड तथा ठगी किया गया एक एप्पल कंपनी का महंगा मोबाइल फोन जब्त किया है। घटना पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र की है।
आरोपी से सेलून में हुई थी मुलकात
पुलिस के मुताबिक, शीतला मंदिर पारा निवासी लेखराम साहू से ठगी के आरोप में महाराष्ट्र, नासिक निवासी ब्रम्हदत्त इंगले को गिरफ्तार किया गया है। लेखराम ने पुलिस को बताया कि, उसकी पहचान ब्रम्हदत से एक सेलून में हुई थी तब ब्रम्हवत ने लेखराम को अपना परिचय तिरुपति बालाजी मंदिर के पुजारी के रूप में दिया था। इसके बाद ब्रम्हदत ने लेखराम के माथे की लकीर को देखकर उसके परिवार की ग्रह दशा ठीक नहीं होने का भय दिखाकर तंत्र-मंत्र, अनुष्ठान से वह दशा ठीक करने का झांसा दिया।
ठग के झांसे में आकर परिवार कर्ज में डूबा
इसके बाद ठग ने अलग-अलग समय में परिवार में अलग-अलग वाहों की दशा सही नहीं होने का झांसा देकर अनुष्ठान करने का झांसा देकर ठगी का शिकार बनाता गया। बेटे की मौत का भय दिखाकर कीमती सामान वसूला लेखराम ने पुलिस को बताया कि ठग ने उसे उसके बेटे की वह दशा सही नहीं होने तथा अनुष्ठान में बाधा उत्पन्न होने का भय दिखाया। बच्चे की ग्रह दशा ठीक करने के नाम पर ठग ने लेखराम को एप्पल कंपनी का मोबाइल हवन में डालने की बात कह कर उससे दो एप्पल कंपनी के मोबाइल वसूलने के साथ सोने-चांदी के जेवर, टीवी लिया। लेखराम के अनुसार ,उसने टीवी, मोबाइल फाइनेंस कराकर ठग को दिए।
अनुष्ठान कराने कर्ज में डूबा परिवार
लेखराम ने पुलिस को बताया कि वह तांत्रिक के झांसे में आकर उसके द्वारा बताए गए अनुष्ठान कराने के साथ उसकी मांगों की पूर्ति करने अपने नाते- रिश्तेदार तथा परिचितों से लाखों रुपए कर्ज लिया। बावजूद इसके ठग की डिमांड कम नहीं हो रही थी। बावजूद इसके वह उसकी मांग पूर्ति कर रहा था। इस वजह से वह अब कर्ज के जाल में बुरी तरह से फंस गया है।
बीमार पड़ने पर डॉक्टर के बजाय ढोंगी से संपर्क
ब्रम्हदत्त ने लेखराम के पूरे परिवार को उनकी ग्रह दशा ठीक नहीं होने का भय दिखाकर इतना भयभीत कर दिया था कि लेखराम का परिवार ब्रम्हदत्त की बातों पर यकीन करने लगा था। घर के किसी सदस्य के बीमार पड़ने पर डॉक्टर से संपर्क करने के बजाय ब्रम्हदत्त से संपर्क करते थे।
कॉल रिसीव नहीं करने पर एक दिन में सौ कॉल
धार्मिक अनुष्ठान, तंत्र-मंत्र के फेर में पड़कर लाखों रुपए के कर्ज में डूबने बाद लेखराम के परिवार ने ब्रम्हदत का कॉल रिसीव करना बंद कर दिया। तब ठग एक दिन में परिवार के अलग-अलग लोगों को सो सो कॉल कर परेशान करता. था। कॉल रिसीव करने पर ब्रम्हदत्त ने पूरे परिवार की रोड एक्सीडेंट में अकाल मौत होने का झांसा देकर अनुष्ठान करने के नाम पर 15 लाख रुपए की मांग की, तब पीड़ित परिवार परेशान होकर ब्रम्हबत के • खिलाफ थाने में ठगी की शिकायत दर्ज कराने के लिए पहुंचा।
जजमानों से वसूली करने आने पर धरा गया
पुलिस के मुताबिक ब्रम्हदत्त के राज्य के अलग-अलग शहरों में जजमान हैं। बम्हवत अपने जजमानों से हर महीने धार्मिक अनुष्ठान तथा तंत्र-मंत्र करने के नाम पर वसूली करने हर महीने रायपुर आता है। ब्रम्हदत के रायपुर आने की जानकारी मिलने पर वह जिस होटल में रुका हुआ था, पुलिस ने वहां दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया है।
- निःशुल्क सी.टी.टी. (महिला नसबंदी) अभियान को मिली रफ्तार, जिला अस्पताल सारंगढ़ बना भरोसे का केंद्र… - December 19, 2025
- जनपद सदस्य हीरा भैरवनाथ ने समाज को जोड़ने का दिया संदेश ….मानदेय की 20 प्रतिशत दिया समाजदान.. - December 19, 2025
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025

