छत्तीसगढ़ के इस वनांचल क्षेत्र को मिली ट्रैन की सौगात : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिया तोहफा… सांसद ने हरी झंडी दिखालर किया रवाना…..

IMG-20230708-WA0011.jpg

कांकेर: विधानसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ में 4 साल बाद पीएम मोदी आए थे। इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ की जनता को संबोधित करते हुए 7600 करोड़ की सौगात दी है। इसी बीच कांकेर जिले के अंतागढ़ में डेमू पैसेंजर ट्रेन की शुरूआत कर दी है।
इस ट्रेन को सांसद मोहन मंडावी ने स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। केंवटी से अंतागढ़ तक 17 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन का शुभारंभ पीएम मोदी ने किया।

अंतागढ़ वासियों के लिए खुशखबरी…

इस ट्रेन की शुरूआत होने की वजह से अंतागढ़ वासियों को रायपुर तक सीधी ट्रेन सेवा मिलेगी। केंवटी से अंतागढ़ तक 17 किलोमीटर तक रेलवे लाइन का काम 290 करोड़ की लागत से पूरा किया गया है। बता दें कि डेमू पैसेंजर ट्रेन सुबह 11 बजे अंतागढ़ से रवाना होगी और 3.30 पर राजधानी रायपुर पहुंचेगी। ये ट्रेन कांकेर के अंतागढ़ से होकर केंवटी, दल्लीराजहरा, दुर्ग होते हुए राजधानी रायपुर पहुंचेगी। 5 महीने पहले अंतागढ़ से रायपुर, दुर्ग तक पैसेंजर ट्रेन की शुरुआत हुई थी। इसका शुभारंभ सांसद मोहन मंडावी ने ही किया था।

खदानों से परिवहन होगा आसान…

दल्लीराजहरा और रावघाट क्षेत्र के लौह अयस्क खदानों से परिवहन सुविधा आसान हो जाएगी। इसके अलावा क्षेत्र के लोगों के लिए रायपुर तक का सफर आसान हो जाएगा।

ट्रेन की टाइमिंग क्या होगी…

सुबह 11 बजे अंतागढ़ से निकलकर केंवटी, भानुप्रतापपुर, बालोद, दल्लीराजहरा, दुर्ग होते हुए डेमू पैसेंजर ट्रेन 3:30 बजे रायपुर पहुंचेगी। रायपुर से शाम 6 बजे चलकर इसी मार्ग से अंतागढ़ पहुंच जाएगी। दरअसल, इसी मार्ग पर एक ट्रेन पहले से भी संचालित हुई थी। जो सुबह 4 बजकर 40 मिनट पर चलकर सुबह 9 बजकर 15 मिनट में रायपुर पहुंचती है। सुबह 9 बजकर 20 मिनट पर रायपुर से निकलकर अंतागढ़ दोपहर 1 बजकर 35 मिनट पर पहुंचती है।

Recent Posts