सारंगढ़ मे रफ़्तार के सौदागर ने फिर एक बेगुनाह की छीन ली जिंदगी… बच्चों की जिंदगी को रौशनी देने वाले शिक्षक की दर्दनाक मृत्यु….

सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला बने महीनो बीत गया लेकिन ट्रैफीक व्यवस्था जस की तस प्रतीत होती है। बेलगाम वाहन चालक आये दिन किसी के घर के चिराग को बुझाने मे आमदा प्रतीत होते हैँ, या यूँ कहें जिले में दुर्घटने रोकने का नाम ही नही ले रहा आज।
आज सुबह एक बार फिर एक निर्दोष युवक की ट्रेलर की चपेट में आने से मौत हो गयी, जानकारी के अनुसार युवक मोना मार्डन स्कूल मे शिक्षक थे।


मामला कोतवाली थाना सारंगढ़ का आज जहाँ सारंगढ़ के कुशलनगर रायगढ़ रोड में ग्राम छर्रा से शिक्षक दिनेश निषाद पिता नेपाल शिक्षक अपने मोटर साइकिल पैशन प्रो वाहन क्रमांक cg13p1701 में मोना मॉर्डन स्कूल पढ़ाने जा रहा था जिसमे टेलर वाहन क्रमांक सीजी 22m 1138 के चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। वाहन चालक मौके से फरार हो गया पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर लिया है और आगे की कार्यवाही कर रही है।
- संयुक्त शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने किया जिला स्तरीय बैठक सह भोज का आयोजन… - December 15, 2025
- आज का राशिफल 15 दिसंबर 2025: जानिए कैसा रहेगा आपका दिन… - December 15, 2025
- गोमर्डा अभ्यारण मल्दा (ब) मे वन्यजीव शांभर की मौत..वाहन की टक्कर से मौत की आशंका..! - December 14, 2025

