सारंगढ़: सरपंच संघ जिलाध्यक्ष मोती पटेल कि दो टूक: सरपंचो पर अत्याचार अब बर्दास्त नही… सरपंच संघ करेगी आज शाम 04 बजे ग्राम सालर मे आपातकालीन बैठक आहूत, विभिन्न मुद्दों पर होगी चर्चा…

सारंगढ़: कल पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष , उनके भाई एवं पुत्र द्वारा कथित रूप मे सरपंच खीरसागर पटेल (मुनुबाबु) घठोरा के साथ की गई अप्रिय घटना पर सरपंच संघ काफ़ी व्यथित एवं आक्रोशित नज़र आ रहे हैँ, जिसकी प्रतिक्रिया स्वरूप सरपंच संघ की आवश्यक आपातकालीन बैठक
खैरजीटी आश्रम सालर में आज दिनांक 07 जुलाई 2023 को शाम 4 बजे बैठक रखा गया है। जिसमे कल की घटना की समीक्षा के साथ वर्तमान मे सरपंचो को घटित होने वाली समस्याओं एवं उनके निराकरण पर विचार डालते हुए संगठन को मजबूती देने के साथ ही आगामी रुपरेखा तैयार की जाएगी।
हमारे सरपंचो को किसी ने बेवजह प्रताड़ित किया तो खैर नही – जिलाध्यक्ष मोती पटेल
कल की घटना को काला दिन बताते हुए सरपंच संघ के कद्दावर अध्यक्ष मोती पटेल ने दो टूक मे कहा कि सरपंच एक जनता के प्रतिनिधि होते हैँ उनके साथ कोई बेवजह हाथ उठाये तो अब उनकी खैर नही! सीधे सादे सरपंच खीरसागर पटेल के साथ ऐसे अप्रिय घटना से पुरा संघ दुखी एवं गुस्से मे है। जिसके विरोध है आज शाम 04 बजे खैरजीटी आश्रम सालर में बैठक रखी गयी है। श्री पटेल ने रायगढ़ टाईम्स के माध्यम से सभी सरपंचों को बैठक है उपस्थित होने का आग्रह किया है।
- संयुक्त शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने किया जिला स्तरीय बैठक सह भोज का आयोजन… - December 15, 2025
- आज का राशिफल 15 दिसंबर 2025: जानिए कैसा रहेगा आपका दिन… - December 15, 2025
- गोमर्डा अभ्यारण मल्दा (ब) मे वन्यजीव शांभर की मौत..वाहन की टक्कर से मौत की आशंका..! - December 14, 2025

