Uncategorized

CM हाउस घेराव का मामले में बड़ी कार्रवाई, BJYM के 3 कार्यकर्ताओं पर FIR, घेराव में थाना प्रभारी हुए थे चोटिल….

रायपुरः कथित PSC घोटले को लेकर सीएम हाउस का घेराव के दौरान पुलिसकर्मी को चोटिल करने के मामले में रायपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने इस मामले में भारतीय जनता युवा मोर्चा के तीन कार्यकर्ताओं के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज किया है। आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 147,186,353.323 और 284 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार ये मामला रोहन सिंह, मनीष पांडेय और विकास कोटवानी नाम के तीनों कार्यकर्ताओं के उपर दर्ज किया गया है। तीनों के उपर बलवा करने के साथ ही पुलिसकर्मी को चोट पहुंचाने, सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करने का आरोप है।

दरअसल घेराव के दौरान प्रदर्शनकारियों को रोकने डीडी नगर थाना प्रभारी कुमार गौरव बैरिकेड के ऊपर चढ़े हुए थे। आरोपियों ने थाना प्रभारी से झूमाझटकी की और पैर खींचकर गिरा दिया जिससे थाना प्रभारी को पैर में गंभीर चोट आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *