पानी के लिए तरसता रहा नाबालिग,बैल ढूंढने जंगल में गया था,प्यास बुझाने के लिए मांगा पानी, तो अधमरा कर जंगल मे फेंका…

n5110230801687308580277d189a67720f40e6f2aca5119cb103a3c326c9c665d5483b1c23e092e6c879503.jpg

छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के पहाड़ी इलाके मूर्तादाड़ भूडुआमा में रहने वाले ईश्वर यादव के नाबालिक बेटे को अधमरा कर जंगल में फेंक दिया गया। जहां वह रातभर बेहोशी की हालत में पड़ा रहा।

सुबह जब कुछ ग्रामीणों ने उसे देखा तो उसे उसके घर पहुंचाया। फिर आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बतौली ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। पूरा मामला बतौली थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, मूर्तादाड़ भुडूआमा निवासी ईश्वर यादव का बैल रविवार की शाम जंगल में भटक गया था, जिसे ढूंढने उसका 16 साल का बेटा विनोद यादव बागवानी जंगल की तरफ गया। जंगल में भटकते-भटकते वह थक गया और प्यास से परेशान हो गया। वह जंगल के पास ही अपने पुराने दुश्मन कुलदीप के यहां पानी मांगने के लिए पहुंचा। लेकिन उनकी क्रूरता ऐसी कि, पानी तो दिया नहीं उल्टे अपने दो दोस्तों के साथ उसकी जमकर पिटाई कर दी। जब वह अधमरा हो गया तो उन्होंने उसे जंगल में मरने के लिए छोड़ दिया।

रातभर जंगल में पड़ा रहा नाबालिग

इसके बाद नाबालिग रातभर जंगल में बेहोशी की हालत में पड़ा रहा। जब उसे होश आया तो वह न तो कुछ बोलने की और न ही चलने की हालत में था। सुबह कुछ ग्रामीण जंगल पहुंचे तो उसकी पहचान कर उसे घर पहुंचाया। फिर अफरा-तफरी में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बतौली ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया।

अपराध दर्ज कर कार्रवाई में जुटी पुलिस

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और नाबालिग का बयान दर्ज किया। इसके बाद आरोपी कुलदीप और उसके साथियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Recent Posts