रायगढ़ मे धोनी का जबरा फैन! जिसने शादी कार्ड मे भी लगा दिया धोनी का फोटो, छाप दी जर्सी नंबर और लिख दिया “थाला”……

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और कैप्टन कूल महें द्र सिंह धोनी के प्रशंसक न सिर्फ भारत में, बल्कि पूरी दुनिया में हैं। यहां तक कि लोग क्रिकेट के बारे में जानते हों या नहीं, धोनी के बारे में जरूर जानते हैं।इस बीच छत्तीसगढ़ में भी उनका एक ऐसा फैन सामने आया है। जिसने अपनी शादी के कार्ड में माही की फोटो छपा दी। इसके साथ ही उनकी जर्सी का नंबर 7 और थाला(लीडर, बास) कार्ड पर लिखा दिया है।

तमनार ब्लाक के मिलूपारा के पास कोड़केल गांव के रहने वाले दीपक पटेल (29) भी क्रिकेट खेलते हैं। वह अपने लोकल टीम के कप्तान भी रह चुके हैं। अब 7 जून को उनकी शादी होने वाली है। ऐसे में जब उनके कार्ड बंटने शुरू हुए तो लोगों ने उनकी जमकर तारीफ की। कारण था उसमें तस्वीर थी कैप्टन कूल की। इसके बाद से यह कार्ड सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया है। पूरे प्रदेश में लोग इसकी चर्चा कर रहे हैं। इस दौरान दीपक ने भी एक वीडियो संदेश जारी कर अपनी बात रखी है। उन्होंने बताया कि मैं महेंद्र सिंह धोनी का बहुत बड़ा फैन हूं। मैं बचपन से क्रिकेट का शौकीन रहा हूं, मैंने भी अपने इलाके में कप्तानी की है और धोने के तरीके को अपनाया है, उसये मुझे सफलता भी मिली मैं आज तक नहीं मिला, मैच भी जाकर नहीं देख पाया
दीपक ने बताया, धोनी जबरदस्त कप्तान थे। मैं आज तक उनसे नहीं मिला, मैं आज तक उनका कोइ मैच भी मैदानपर जाकर नहीं देखा। बस दिल से मैं उनको अपना आइडल मानता हूं और जो मेरा प्यार है, वह बताने के लिए मैंने छोटा सा तरीका निकाला है। इयलिए मैंने शादी के कार्ड में उनकी तस्वीर छपाई है। मैं चाहता हूं कि बस मेरी शादी का कार्ड उन तक किसी तरह से पहुंच जाए और उनकी शुभकामनाएं मुझे मिल जाए। यही मेरे लिए बहुत है।
हार्डवेयर दुकान चलाते हैं
दीपक भी बचपन से क्रिकेट खेल रहे हैं। टेनिस बॉल में उनकी टीम ने कई प्रतियोगिताएं भी जीती हैं। दीपक इन दिनों मिलूपारा में हार्डवेयर दुकान का संचालन कर रहे हैं। उनकी शादी नंदेली की रहने वाली गरिमा से होने वाली है।
- निःशुल्क सी.टी.टी. (महिला नसबंदी) अभियान को मिली रफ्तार, जिला अस्पताल सारंगढ़ बना भरोसे का केंद्र… - December 19, 2025
- जनपद सदस्य हीरा भैरवनाथ ने समाज को जोड़ने का दिया संदेश ….मानदेय की 20 प्रतिशत दिया समाजदान.. - December 19, 2025
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025

