जटिल ऑपरेशन कर नाक से लेकर गले तक का निकाला गया 10 सेंटीमीटर का बड़ा मस्सा…. महानगरों में होने वाले आपरेशन अब अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में….

IMG-20230603-WA0017.jpg

बसना। अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में कम खर्च में लगातार बड़े से बड़े आपरेशन हो रहे हैं दिनांक 28 मई को एक मरीज का नाक से लेकर गला तक मस्सा बड़ गया था जिससे मरीज को सांस लेने में ,खाने में ,बोलने में ,सोने में तकलीफ हो रही थी मरीज का सी. टी.स्कैन करने के बाद पता चला की गले में बहुत बड़ा मस्सा है जिसके बाद मरीज को आपरेशन का सलाह दिया गया और मरीज आपरेशन के बाद पूरी तरह ठीक है और यह आपरेशन आयुष्मान कार्ड द्वारा निःशुल्क हुआ है।नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सतीश राठी द्वारा यह आपरेशन किया गया जो महीने में 2 बार अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में अपनी सेवा देते हैं,बसना में नाक कान गले संबंधित सभी आपरेशन जैसे नाक की तिरछी हड्डी,कान परदे में छेद,गले में गठान,टॉन्सिल,थाइरोइड, आवाज में परिवर्तन,गले के कैंसर संबंधित 500 से अधिक आपरेशन बसना में किए जा चुके है । बसना जैसे छोटे कस्बे में महानगरो की सेवाएं लगातार अग्रवाल नर्सिंग होम बसना उपलब्ध कराने में प्रतिबद्घ है।

Recent Posts