रायगढ़: 96 का था टारगेट 51 आवदेकों को मिला लोन…

सरकारी योजनाओं के तहत स्वरोजगार बढ़ाने के लिए उद्योग विभाग लोन दे रहा है। वर्ष 2022 23 में उद्योग एवं व्यापार विभाग में अब तक 51 लोगों को लोन दे चुका है। दो तीन साल से युवा शासकीय नौकरी के इंतजार बैठे हैं। वैकेंसी नहीं निकलने व अन्य कारणों से युवाओं में स्वरोजगार को लेकर रुचि बढ़ी है। योजना के तहत जिले में हर साल युवाओं को रोजगार देने लोन मुहैया कराई जा रही है। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत 54 लोगों का लोन देने का टारगेट रखा गया था।
इसके लिए शासन से 2.59 करोड़ रुपए स्वीकृत किए। विभाग के पास बड़ी संख्या में आवेदन आए, जिसमें 88 प्रकरणों की स्वीकृति मिली। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजन के तहत जिले में 32 लोगों को ऋण देने का टारगेट रखा गया था। इसमें 107 आवेदनों की स्वीकृति के लिए भेजा गया। इसमें 36 मामलों की स्वीकृति हुई। 25 आवेदकों को खुद का व्यापार करने 41 लाख रुपए स्वीकृति हुए हैं।
ऐसे करें आवेदन
उद्योग एवं व्यापार विभाग सीजीएम शिव राठौर ने बताया कि लोन के लिए आवेदन अलग अलग किया जाता है। इसमें प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में आनलाइन आवेदन तो युवा स्वरोजगार योजना में आफलाइन आवेदन लिए जाते हैं। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम की वेबसाइट में जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। विभाग द्वारा दस्तावेज की पृष्टि करने के बाद बैंक भेजा जाएगा।
- गोमर्डा अभ्यारण मल्दा (ब) मे वन्यजीव शांभर की मौत..वाहन की टक्कर से मौत की आशंका..! - December 14, 2025
- रायगढ़ पुलिस का सघन यातायात जागरूकता अभियान, बिना हेलमेट दुपहिया चालकों पर कार्रवाई के साथ हेलमेट वितरण… - December 14, 2025
- 14 Decmber 2025: वृषभ वालों के करियर के लिए खास होगा आज का दिन, पढ़ें अन्य का हाल.. - December 14, 2025

