सारंगढ़

सारंगढ़: माईक्रो फाईनेंस कंपनी के फिल्ड ऑफिसर ने ग्राहकों के नाम से की धोखाधड़ी कर 3.84 लाख रूपये किया गबन…..

सारंगढ़। सारंगढ़ अंचल में सक्रिय माईक्रो फाईनेंस कंपनी एसबीसीएल के फील्ड आफिसर उमेश चौहान नें 2020 में कंपनी से लोन लेकर वापस जमा करने वालो के केवाईसी के आघार पर फिर से लोन स्वीकृत कराकर उसे अपने और रिश्तेदारों के खाते मे जमा कर दिया। कुछ दिन पहले कंपनी का काम छोड़कर फरार उमेश चौहान के इस कारस्तानी की खबर तब उजागर हुई जब जिनके नाम पर लोन उठाया गया था उनके पास कंपनी के अधिकारी लोन की राशी लेने के लिये पहुंचे थे। पूरा मामले में कपनी के अधिकारियो ने कागजातो की जांच आदि किया जिसके बाद फील्ड आफिसर उमेश चौहान के खिलाफ कोतवाली थाना सारंगढ़ में 3.84 लाख रूपये के गबन संबंधी शिकायत दर्ज कराया जिस पर आरापी उमेश चौहान बोंदा, नावापाली, सराईपाली जिलामहासमुंद के विरूद्ध भादवि 420 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार विजय बर्मन पिता
जमुना प्रसाद बर्मन उम्र 32 वर्ष साथ सेमरिया थाना कोटा जिला बिलासपुर हाल मुकाम बाबाकूटी सारंगढ़ का निवासी ने बताया कि वह माइक्रों फायनेंस कंपनी एसबीसीएल सारंगढ़ का ब्रांच मैनेजर है। उसको कंपनी के द्वारा महिला समूह को लोन देने कार्य करती है जिसमे सारंगढ़ क्षेत्र के सेतकुमार बरिहा, लकेश्वरी. रूकमणी मरार, गनेशी, कांति सतनामी, पृष्पा, सनियारो सतनामी, सावन बाई, राजकुमार, सुकनी सिदार को वर्ष 2020 में केवासी प्राप्त कर ब्राच के द्वारा लान दिया गया था। जिनके द्वारा अपने किश्त ज्राच को कपस कर दिया गया था कि वर्ष 2022 में पुनर उनके नाम पर दिनाक 05.02.2022 से लगातार दिनांक 31.03.2022 तक उसी केवासी में मायकों फायनेंस कंपनी एसबीसीएल ब्राच सारगढ़ के फोल्ड अफिसर उमेश चौहान के द्वारा लोन पास किया गया था कुछ दिन बाद उमेश चौहान कंपनी का काम छोड़ कर चला गया फिर उसके द्वारा उपरोक्त समूह के नाम पर जारी किये लोन का किश्त हमारे ब्रांच को प्राप्त नही होने लगा तब उपरोक्त समृह के अपने ग्राहकों को संपर्क करने पर उपरोक्त ग्राहकों के द्वारा अभी कोई लान नहीं लेना बताया गया।कपनी के अधिकारियों द्वारा रिकार्ड को चेक करने पर मायक्रो फायनेंस कंपनी एसबीसीएल ब्रांच सारंगढ के फिल्ड अफिसर उमेश चोहान ग्राम बोंदा नवापाली सराईपाली के द्वारा सारगढ़ अपने फिल्ड के ग्राहक सेतकुमार बरिहा, लकेश्वरी रूकमणी मरार, गनेशी, काति सतनामी, पुष्पा, सनियारो सतनामी, सावन बाई, राजकुमार, सुकनी सिदार के पूर्व में प्राप्त की गई कवासी डिटल में ब्राच के फिल्ड अफिसर उमेश चौहान द्वारा छल पूर्वक ग्राहकों का हस्ताक्षर स्वय कर उनके खाता के स्थान पर अपना खाता क्रमाक एवं अपने पत्नि, रिस्तेदार के खाता में कुल रकम 455000 रू ट्रांसफर कर अपने लिए उपयाग कर कंपनी को 105657 रू वापस कर कूल मूलधन 384909 रू को धाखाधडी कर स्वतः गबन कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *