सारंगढ़

सारंगढ़ मे चोरों ने किया नाक मे दम, शासकीय उचित मूल्य की दुकान मे सेंधमारी कर इलेक्टानिक तौल कीमत और नगदी गायब…..

सारंगढ़। सारंगढ़ विकासखंड़ के ग्राम कौवाताल मे शासकीय उचित मूल्य की दुकान में अज्ञात चोर से सेंधमारी करते हुए इलेक्टानिक तौल मशील कीमत लगभग 5 हजार रूपये को पार कर दिया। साथ ही बैग मे रखे 900 रूपये नगद भी चोरी कर लिया। संचालक की शिकायत पर सारंगढ़ कोतवाली पुलिस ने अज्ञात चोर केलिए खिलाफ भादवि 457, 380 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार लक्ष्मीचरण रौतिया उम्र 49 साल स्व0 ललितराम रौतिया ग्राम कौबाताल शासकीय उचित मूल्य दुकान ग्रापं० कोवाताल सचिव सावित्री फुले खाद्य सुरक्षा पोषण उपभोक्ता सेवा सहकारी समिति मर्यादित कोवाताल ज0पं० सारंगढ जिला सारंगढ बिलाईगढ छग0 का संचालक है। यह सेवा सहकारी समिति कोवाताल में शासकीय उचित मूल्य की दुकान का संचालन करती है। उन्होने बताया कि वह शासकीय उचित मुल्य दुकान कोवाताल के सेल्समेन का कार्य
भी करता हे दिनांक 13.04.2023 को रात्रि से दिनांक 14.04.2023 के सुबह करीबन 08.00 बजे क मध्य किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उचित मुल्य के दुकान के इलेक्टानिक तोल मशीन कीमती करीबन 5000 रूपये एवं बैग में रखे 900 रूपये को चोरी कर लिया गया है। जिसकी जानकारी दिनांक 14/04/2023 को सुबह करीब 8.00 बजे हुई। सेल्समैन क द्वारा चोरी हुए इलक्टानिक तौल मशीन के संबंध मे आसपास व गांव म पतासाजी किया गया लेकिन किसी प्रकार का कोई जानकारी नही मिली हे इलक्टानिक तोल मशीन चोरी होने से खाद्यान्न सामग्री वितरण करन में परशानी हो रही है। कोतवाली पुलिस सारंगढ़ ने प्रार्थी की शिकायत पर अज्ञात चोर के खिलाफ भादवि 457, 380 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर पजासाजी शुरू कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *