सारंगढ़: छोटा हाथी मे कर रहे थे 63 लाख ₹ अवैध गांजा की तस्करी, मुखबिर की पक्की सूचना पर पकड़ाए शातिर तस्कर….

Screenshot_20230410_163835_Gallery.jpg

सारंगढ़: क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ गांजा के हो रहे परिवहन को रोकने के लिये पुलिस अधीक्षक महोदय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय जिला सारंगढ बिलाईगढ के दिशा निर्देश एवं उप पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन मे लगाये गये मुखबीरों के सूचना पर भुक्ता उडिसा तरफ से भारी मात्रा में गांजा परिवहन की सूचना पर थाना बरमकेला के निरीक्षक आर0एन0 साय आर0 966 दिगम्बर पटेल, आर0 102 दिनेश चौहान, आर0 275 प्रकाश घिरही आर 989 पोशेन्द्र कुर्रे, आर0 1091 मिनकेतन पटेल, आर0 962 रविन्द्र डनसेना, आर0 914 अशोक पटेल के द्वारा आरोपी 01. दीपक कुमार जांगडे पिता खोल बहरा जांगडे उम्र 32 वर्ष निवासी मुडपार थाना हसौद जिला सकती छ0ग0, 02. थानसिंह कुर्रे पिता सुरेश कुर्रे उम्र 21 वर्ष निवासी रायगढ गांधीनगर वार्ड क्रं0 33 थाना जुटमिल जिला रायगढ को झनकपुर मिडिल स्कुल के पास एक नीले रंग का टाटा छोटा हाथी वाहन क्रं.सीजी 22 पी 9047 को घेराबंदी कर रोककर छोदा हाथी को चेक , करने पर छोटा हाथी पिकअप के अंदर भरा 315 पैकेट मादक पदार्थ गांजा परिवहन करते मित्रा जिसकी किमती 6300000/र0 को गवाहो के समक्ष विधिवत कार्यवाही कर जप्त्‌ किया गया है तथा आरोपी के नीले रंग के छोटा हाथी क्रं.सीजी 22 पी 9047 किमती 400000/रू0 कुल जुमला रकम 6700000/र0 को जप्त किया गया है एवं आरोपी को दिनांक 09/04/2023 के 18/40 बजे गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

Recent Posts