सारंगढ़: संस्कारधानी नगरी सारंगढ़ मे आज श्रीरामनवमी है निकलेगी भव्य शोभा यात्रा…. श्रीराम सेवा समिति सारंगढ़ के बैनर तले दोपहर 03 बजे निकलेगी भव्य शोभा यात्रा….. देर शाम 8 बजे नंदा चौक में होगा समापन…. भगवान राम की 7 फीट की प्रतिमा रहेगी मुख्य आकर्षण का केंद्र… जगह-जगह होगा शोभायात्रा का भव्य स्वागत, पढ़िए पुरी जानकारी…

IMG-20230330-WA0014.jpg

सारंगढ़। पान, पानी ओर पालगी की संस्कारधानी नगरी सारंगढ़ मे आज श्रीरामनवमी पर भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। बीरपारा के पास पुराना थाना के पास हनुमान मंदिर से भव्य शोभा यात्रा का प्रारंभ होगा। दोपहर 3 बजे प्रारंभ होने वाली इस भव्य शोभा यात्रा में भगवान राम की 7 फीट की प्रतिमा आर्कषण का मुख्य केन्द्र होगा। साथ ही ढोल,
धुमाल सहित भठली से आ रही झांकी भी इस शोभा यात्रा का मुख्य आर्कषण होगी। श्रीराम सेवा समिति सारंगढ़ के तात्वाधान मे आयोजित इस विशाल शोभा यात्रा में शहर के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्र से भी श्रद्धालु काफी संख्या में शामिल होगें। इस विशाल भव्य शोभायात्रा के संबंध में जानकारी दिया गया कि सारंगढ़ के पुराना थाना के पास हनुमान मंदिर बीरपारा से यह विशाल शोभा यात्रा का आयोजन होगा जो कि बीरपारा से होकर विष्णु होटल के पास होते हुए सिनेमा हाल चोक होकर कन्याशाला मार्ग होकर पोस्ट आफिस चौक होकर पुराना हटरी चोक से अग्रसेन चोक होकर पुराना मछली बाजार पहुंचेगी तथा वहा से मुख्य मार्ग सारंगढ़ रायपुर रोड़ में प्रवेश करेगी। जिसक बाद मुख्य रोड़ पर बस स्टैंड रोड़ होते हुए भारतमाता चोक पर शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया जायगा। वही इसक बाद पुराना नगर पालिका रोड़ होते हुए शोभायात्रा आजाद चोक से होकर नया तालाब रोड़ से ( जयस्तंभ चौक पहुंचेगी तथा वहा से मेन रोड़ होकर नंदा चोक स्थित नया मंदिर मे समापन होगा। इस भव्य शोभायात्रा में भठली से 3 टेक्टरों में झांकी खास विशेषता के रूप मे सम्मलित होगी वही भगवान राम की 7 फीट ऊंची प्रतिमा ओर धूमाल बेडं क साथ ढोल नगाडे आर्कषण का केन्द्र होगा। इस शोभा यात्रा का जगह जगह पर भव्य स्वागत किया जायगा। वही इसक लिये पूरे शहर को भगवा रंग से रंग दिया गया है। हर चोक चोराहो पर जयश्रीराम का बड़ा बड़ा झंडा आक॑षण का केन्द्र बना हुआ है। भारतमाता चौक पर भी आर्कषक साज सज्जा किया गया है। इस भव्य शोभायात्रा का विभिन्न चौक चौराहों पर शानदार स्वागत करने के लिये कई समाजसेवी संस्थाओ ने तैयारी किया है। श्रीरामनवमी पर्व पर पूरा शहर भगवान राम की भक्तिरस मे डूबा नजर आ रहा है वही हर वर्ग इस भव्य शोभायात्रा मे आपसी सहयोग करते हुए शामिल होने के लिये आतुर नजर आ रहे है।

Recent Posts