रोजगार पंजीयन करने वाला पोर्टल पिछले 3 दिनों से बंद: रोजाना दो सौ से ज्यादा लोग करा रहे रजिस्ट्रेशन…. दो साल पुराना रजिस्ट्रेशन होने पर ही बेरोजगारों को ही मिलेगा भत्ता…

IMG-20230330-WA0013.jpg

रायगढ़: बेरोजगारी भत्ता मिलने की घोषणा जैसे ही हुई, रोजगार कार्यालय में रोजाना दो सौ से ज्यादा लोग रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं। रोजगार कार्यालय में रोजाना युवाओं की लंबी लाइन लग रही है। हालात ऐसे हैं कि रोजगार पंजीयन करने वाला पोर्टल पिछले 3 दिनों से बंद हो रहा है।

ऐसे में कार्यालय में पंजीयन कराने आफलाइन मोड में आवेदन लेना शुरू किया गया है। इधर शहर में बेरोजगारी भत्ता के लिए आनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने के बाद सत्यापन कराना है। इसके लिए 6 क्लस्टर जगहों को चिन्हांकित किया है। सरकार ने प्रदेश के पात्र बेरोजगारों को अप्रैल माह से बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा बजट में ही है।

इसके बाद से खुद को बेरोजगार बताकर रजिस्ट्रेशन कराने वालों की भीड़ रोजगार कार्यालय में लग रही है। आफलाइन मोड आवेदन लेने के बाद वेबसाइट अपलोड करना पड़ता है। विभाग के कर्मचारी युवाओं समझा रहे हैं कि वह अभी नया रजिस्ट्रेशन कराने पर भत्ता नहीं मिल सकेगा, लेकिन युवा रजिस्ट्रेशन कराना चाहते हैं।

शहर में इन क्लस्टर में होगा युवाओं के दस्तावेजों का सत्यापन शहर में वार्ड नंबर 1 से 6 और 43 से 45 तक के लिए डा. कैलाश नाथ काटजू शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय रामभाठा, वार्ड नंबर 7 से 13 व 46 के लिए शासकीय भूपदेव पूर्व माध्यमिक विद्यालय केवड़ाबाड़ी, वार्ड नंबर 14 से 20 व 39, 40 के आवेदनकर्ताओं के लिए स्वामी आत्मानंद प्राथमिक शाला नटवर स्कूल प्रांगण, वार्ड नंबर 21 से 26 व 47, 48 के लिए शासकीय पॉलिटेक्निक ऑडिटोरियम, वार्ड नंबर 27 से 33 के लिए नगर निगम आडिटोरियम पंजरी प्लांट, वार्ड नंबर 34 से 38 व 41, 42 के लिए शासकीय राजीव गांधी उत्तर माध्यमिक विद्यालय मिट्ठ मुड़ा में दोनों
दल में अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है, जहां संबंधित वार्ड के आवेदनकर्ता दस्तावेजों का सत्यापन करा पाएंगे।

दो साल पुराना रजिस्ट्रेशन होने पर ही बेरोजगारों को ही मिलेगा भत्ता

छत्तीसगढ़ का मूल निवासी, आयुसीमा अप्रैल 2023 को 18 से 35 वर्ष के बीच, शैक्षणिक योग्यता कम से कम 12वीं उतीर्ण, 1 अप्रैल 2023 को दो साल पुराना रोजगार पंजीयन होना चाहिए। परिवार की आय 2 लाख 50 हजार से अधिक नहीं होनी चाहिए। इन्हें ही भत्ता मिलेगा।

5 हजार से ज्यादा पंजीयन इस माह

रोजगार अधिकारी रामजीत राम ने बताया कि फरवरी तक 1 लाख 1 हजार बेरोजगारों का रजिस्ट्रेशन हो चुका था। इसी माह 15 हजार से अधिक युवाओं का रजिस्ट्रेशन होने का अनुमान है। अभी रोजाना 200 युवाओं का रजिस्ट्रेशन हो रहा है। यह संख्या अब बढ़ती ही जा रही है।

Recent Posts