Uncategorized

बरमकेला पुलिस की सट्टे पर एक और कार्यवाही, सट्टा पट्टी लिखते पकड़ाया खिरोद…

बरमकेला। बरमकेला अंचल मे सट्टे पर अंकुश लगाने की थाना प्रभारी की मंशा के अनुरूप सक्रिय पुलिस के हाथो आज फिर एक सटोरिया सपड़ाया हे। बरमकेला के सुभाष चौक पर सटूटा पट्टी के साथ 2140 रुपये नगद के साथ 1210 रूपये का सट्ट पट्टी के साथ झनकपुर क खिरोद साहू को बरमकला पुलिस ने पकड़ा है। आरोपी क खिलाफ 4 (क) सार्वजनिक ध्रकत अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

इस संबंध में बरमकेला पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति बरमकेला सुभाष चौक के पास में लोगो को विभिन्न अंको पर रूपये पैसों का दाव लगवाकर हार जीत का सझ्य नामक जुआ खेला रहा है कि सूचना पर मौका स्थल बरमकला सुभाष चौक के पास पहुंचकर घेराबंदी कर रेड किया। जो पुलिस को देखकर दांव लगाने वाले लोग भाग गये तथा एक व्यक्ति सट्टा पट्टी लिखकर लोगों को विभिन्न अंको के सामने रूपये पैसे का दाव लगवाकर हार जीत का सट्टा नामक जुआ खेलाते पकडा गया जिसे नाम पता पुछने पर अपना नाम खिरोद साहू ऊर्फ पेटू पिता सुरेन्द्र कुमार साहू उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम झनकपुर थाना बरमकेला जिला सारंगढ बिलाईगढ छ.ग. का होना बताया । जिसके कब्जे से एक नग सझ् पट्टी 2140 रूपये का जिसमे विभिन्न अंको में रूपये लिखा हुआ, नगदी रकम 1210 रूपये, एवं एक चालू हालत डाटपेन को आरोपी द्वारा पेश करने पर मुताबिक जप्ती पत्रक क समक्ष गवाहन जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी का उक्त कृत्य अपराध सदर धारा 4 (क) सार्वजनिक ध्छत अधिनियम का पाये जाने से मोक पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *