थाना सरसीवा के क्षेत्र के तीन शराब कोचियों के विरुद्ध की गई रेड कार्यवाही में 92 पाव देशी प्लेन,14 पाव अंग्रेजी गोवा, व 12.880 ली. महुआ शराब जप्त किया गया…
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सारंगढ़ के द्वारा थाना सरसीवा क्षेत्र के ग्राम तेंदूभाटा व जोगेश्वरा में रेड कार्रवाई किया गया रेड कारवाही में आरोपी त्रिलोचन रात्रे पिता वकील रात्रि ग्राम जोगेश्वरा के कब्जे से 4 नग देसी प्लेन 2 लीटर महुआ शराब 02. आरोपी किशन कुमार नारंग ग्राम तेंदू भाटा से 81 पावर देसी प्लेन 07 पाव गोवा अंग्रेजी 14 नग बियर 03. आरोपी चीनी लाल रात्रे ग्राम जोगेश्वरा 10 लीटर महुआ शराब 01 नग बीयर 07 नग देसी प्लेन व 07 नग अंग्रेजी गोवा को जप्त कर अप क्र 94/23, 95/23 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट व अप क्र 96/23 34(ए) आबकारी एक्ट कार्यवाही कर दो आरोपी चीनी लाल रात्रे व किशन कुमार नारंग को न्यायायिक रिमांड पर भेजा गया

Latest posts by जगन्नाथ बैरागी (see all)
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
