श्रीराम शोभायात्रा : पुलिस अधिकारियों और आयोजन समिति के सदस्यों ने शोभायात्रा रूट का बाइक पेट्रोलिंग कर किये निरीक्षण….
रायगढ़ । 30 मार्च रामनवमी को आयोजित भव्य श्रीराम शोभायात्रा को लेकर प्रशासन व पुलिस के अधिकारीगण तथा आयोजन समिति के सदस्यगण शोभायात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। अधिकारीगण हर व्यवस्था को पुन: जांचा परखा जा रहा है । इसी क्रम में आज शाम एडिशनल एसपी श्री संजय महादेवा, ट्रैफिक डीएसपी सुशांतो बनर्जी, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे तथा आयोजन समिति के राकेश पांडे, प्रवीण द्विवेदी व अन्य सदस्यगण के साथ मिलकर शोभायात्रा रूट का बाइक पेट्रोलिंग कर पुनः निरीक्षण किया गया । पूर्व में अधिकारियों व आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा निरीक्षण दौरान रूट में पड़ने वाले प्रतिष्ठान संचालक व मकान स्वामी को यातायात व्यवस्था के अनुरूप जो निर्देश दिये गये थे, उन्हें चेक किया गया । जहां यातायात बाधित की संभावना थी उन्हें कल तक व्यवस्थित दुरूस्त करने कहा गया जिससे शोभायात्रा में यातायात को लेकर किसी प्रकार का रुकावट, व्यवधान ना हो । इस दौरान अधिकारियों ने पुलिस बल के लगाये जाने वाले फिक्स पाइंट को भी चिन्हांकित किया गया ।
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
