Uncategorized

सारंगढ़ बिलाईगढ़ : रक्षक नींद में सराबोर, नगर में जगह जगह तोड़फोड़, लोगो मे पुलिस के प्रति बढ़ रहा आक्रोश….

सारंगढ़ बिलाईगढ़ : रक्षक नींद में सराबोर, नगर में जगह जगह तोड़फोड़, लोगो मे पुलिस के प्रति बढ़ रहा आक्रोश….

भटगांव — नगर भटगाव मे इन दिनों पुलिस की घोर लापरवाही लोगो के लिए चर्चा का अहम विषय बना हुआ है। जहां शासन प्रशासन लोगो को चैन से जीने और सोने के लिए हर संभव प्रयास करता है और इसके लिए जिम्मा शासन ने पुलिस प्रशासन को दे रखा है किन्तु आये दिन नगर भटगाव मे पुलिस की कर्तब्यहिनता से आम जनो मे अपने जान माल लूटने का भय बना हुआ है।जिससे लोगो मे पुलिस के प्रति आक्रोश भी सुलगता हुआ नजर आ रहा है।यदि ऐसा ही रहा तो जनता की क्रोध अग्नि से पुलिस को सामना करना पड़ सकता है, लोगों के अनुसार नगर मे पुलिस गस्त तो लगाती है पर उसे गस्त नाम देना ब्यर्थ होगा क्योंकि पुलिस सिर्फ पान गुटखा खाने के लिए ही गस्त के नाम पर पान की ठेलो मे 9 बजे तक् नजर आता है। उसके बाद नींद मे सराबोर हो जाता है फिर चालू होता नगर मे तोड़ फोड़ का खेल! जो विगत कुछ महीनों से चला आ रहा नगर अनेक जगह ऐसी घटना घट चुकी है जिसमे मुख्य रूप से हाथी चौक जहां लगा हुआ पंखा को तोड़ फोड़ किया गया हमर सुघर भटगांव के मिनी गार्डन में लगे पेड़ को रात में काट देना दुर्गा मंदिर चौक के यात्री प्रतीक्षालय को तोड देना वर्तमान में बन रहे चौपाटी मे लगा हुआ लाइट को तोड़फोड़ करना आखिर ओ असमाजिक तत्व है तो है कौन जो पुलिस के नाक के नीचे ऐसी घटनाओ को अंजाम दे रहा है आज की बात करें तो बड़े तालाब मे स्थित शिव लिंग को तोड़ दिया गया है जो की लोगो की धार्मिक आस्था पर प्रहार है ।और ऐसा होना लाजमी है क्योंकि सुध लेने वाला ही बेसुध होकर सो रहे है, जनता द्वारा इसका यह तर्क भी निकाला जा रहा है की भटगाव थाने मे पदस्थ आरक्षक सिर्फ शाराब जुआ पर ही ध्यान देते है क्योंकि इससे उनको नाम के साथ साथ इनाम भी मिल जाता है किन्तु क्या जनता की जान माल की रक्षा करना पुलिस का काम नही है? शायद नही तभी घटना थमने का नाम नी ले रहा जिसकी मौखिक शिकायत कई बार पहले हो चुका है इसकी मौखिक सूचना जनप्रतिनिधियो को भी अनेक बार किया जा चुका है किन्तु कोई कमी देखने को नहीं मिला आखिर ऐसा है तो नगर मे थाना ही क्यूं या तो थाना बंद किया जाय या जनता को उनके हाल पर छोड़ दे जहां जहां जनता मे जान माल लूटने का भय बना रहे गस्त के नाम पर दिखावा नही चाहिए। अपनी कर्तब्य पुरी ईमानदारी के साथ निभाते हुआ सारी रात गस्त् हो या पुलिस अपने सोने मे मस्त! अब देखने की बात यह है की नगर की पुलिस क्या करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *