सरिया: राणेश्वर रामचंडी मंदिर आम निकाली गई भव्य कलश यात्रा… सैकड़ों की संख्या मे भक्त हुए शामिल.. थाना प्रभारी विजय गोपाल के चुस्त – दुरुस्त बंदोबस्त के कायल हुए सरिया वासी…..

IMG-20230323-WA0012.jpg

सरिया। सरिया में बुधवार से चैत्र नवरात्रि शुरू हो गया है। जहां सुबह से ही देश भर के मंदिरों में माता रानी का जयकारा लग रहा है। इसी के साथ हिंदू नववर्ष का भी प्रारंभ हुआ है। वही चैत्र नवरात्रि के पहले दिन सरिया नगर के माता के मंदिरों में सुबह से पूजा-अर्चना की जा रही है। सरिया नगर पंचायत के ओडिसा रोड में स्थित मां राणेश्वर रामचंडी मंदिर से भव्य कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें सैकड़ों भक्त शामिल हुए। इस दोरान संख घंट बाजे गाजे के साथ माता बहनें कलश में जल भर कलश यात्रा की शुरुआत की।
गौरतलब हो की नगर की माता बहनें नगर भ्रमण करते हुए राणेश्वर रामचंडी मंदिर में कलश स्थापित किया । जैसे ही कलश यात्रा मंदिर पहुंची बैसे ही श्रद्धालुओं की लंबी लाइन देवी मां के मंदिर के बाहर लग गई। भक्तगण मां दुर्गा के जयकारे लगाए। बताते चलें कि, नवरात्रि के नो दिन माता रानी के नौ रूपों की पूरे विधि बिधान के साथ पूजा की जाती है। बुधवार को चैत्र नवरात्रि का पहला दिन है, इस दिन माता शैलपुत्री की आराधना होती है। माता रानी का आशीर्वाद पाने के लिए और उनकी भक्ति में भक्तमण उपवास रखते हैं। देशभर में जगह-जगह पर माता रानी के मंदिरों में भक्त पूजा कर रहे हैं। चैत्र नवरात्रि 22 मार्च, बुधवार से शुरू होकर 30 मार्च तक चलेगी। इस दौरान देशभर में नवरात्रि के 9 दिनों में देवी मां के 9 स्वरूपों की पूजा की जाती है। मान्यता है कि नवरात्रि में मां दुर्गा के 9 रूपों की पूजा करने से खास कृपा बरसती है। इस दौरान लगभग हर नवरात्रि करने वालों के घर में कलश स्थापना की जाती है। इस मोके पर कोलता समाज के सभी पदाधिकारी ,सदस्य गण,समाज के युवा सहित नगर के प्रतिष्ठित नागरिक सैकड़ो की संख्या में उपस्थित रहे।पुलिस ने भी अपना अहम भूमिका निभाते हुए सुरक्षा एवं सतर्कता का रखा।सरिया थाना के नवीन थाना बिजय गोपाल ने नगर वासियों को चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएं दी।वही आयोजित भंडारे मे भक्तो जनों ने प्रसाद ग्रहण किया ।

Recent Posts