सारंगढ़: जिला शिक्षा अधिकारी के खिलाफ़ अमर्यादित बयान पर लामबंद हुए शिक्षक… दोषी शिक्षक पर कार्यवाही नही होने पर होगी उग्र आंदोलन….!

सारंगढ़। सारंगढ शिक्षा विभाग मे चल रहे शीतयुद्ध अभी थमने का नाम नही ले रहा है। संयुक्त शालेयकर्मी संघ के द्वारा डीईओ के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कई बिन्दु पर आरोप लगाकर जांच की मांग करते हुए प्रदर्शन किया गया था वही आज दूसरा संगठन क्रांतिकारी शिक्षक संघ ने संयुक्त शिक्षक संघ के अध्यक्ष चोखलाल पटेल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। संयुक्त कलेक्टर भागवत जायसवाल को कलेक्टर के नाम पर ज्ञापन देकर कई बिन्दु पर जांच और कार्यवाही की मांग किया है।
छत्तीसगढ़ क्रांतिकारी शिक्षक संघ के द्वारा मोर्चा खोला गया जिसमें शिक्षक को कैसे शब्दो का इस्तेमाल करना चाहिए इस तारतम्य में समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने मिलकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर कारवाही की मांग किया गया है। चोखलाल पटेल शिक्षक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला हरदी विकासखण्ड सारंगढ़ निवासी ग्राम भेडबन विकासखण्ड सारंगढ़ द्वारा पंद्रह मार्च को सारंगढ़ में शिक्षकों को लेकर छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र दो हजार तेईस के दौरान अवकाश प्रतिबंध होने के उपरांत सक्षम अधिकारी के बिना अनुमति के रैली निकाल कर मीडिया के माध्यम से सार्वजनिक रूप से व सोशल मीडिया के माध्यम से अमर्यादित बयान बाजी किया गया है। साथ ही आपमानजनक बाते बोलकर बेहद अपमानित किया गया है। इस सम्बंध में आवेदन प्रस्तुत कर चोखलाल पटेल की विरुद्ध कारवाही करने की बात कही गयी वही चोखलाल पटेल के द्वारा उनके जिस स्कूल में पदस्थ है वही के महिला प्राचार्य के साथ भी इस तरह कुछ व्यवहार किया गया था जिसका मामला अभी तक चल ही रहा है इसकी जानकारी छत्तीसगढ़ क्रांतिकारी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष लैलूंन भाराद्धाज ने बताया है आगे इस पर कार्यवाही नही किया गया तो आगे उग्र आंदोलन भी करेंगे कि बात कही गयी।
क्या कहते हैँ संयुक्त कलेक्टर भागवत जायसवाल
कुछ समय पहले जिला शिक्षा अधिकारी के व्यवहार के संबंध में एक शिक्षक संगठन के द्वारा प्रदर्शन किया गया था तथा ज्ञापन भी सौंपा गया था उपरोक्त सम्बन्ध में एक कमेटी भी गठन हुआ है जिसका जांच अभी लंबित है। उसी सम्बन्ध में आज एक अन्य संगठन से ज्ञापन लिया गया है भविष्य में आगामी समय में नियमानुसार कारवाही की जावेगी।
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025
- हरिनाथ खूंटे बने भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री - December 18, 2025
- 28 दिसंबर 2025 को सभी वैष्णव पदाधिकारी सूरजपुर अवश्य पहुंचे – लखन दास वैष्णव - December 18, 2025

