रायगढ़

एमएसपी प्लांट स्टोर से चोरी कॉपर पाईप मामले में अपचारी बालक और आरोपी युवक गिरफ्तार…

चक्रधरनगर पुलिस द्वारा एमएसपी जामगांव फैक्ट्री के स्टोर से कॉपर पाईप चोरी मामले के दो फरार आरोपियों को आज गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है जिसमें एक विधि के साथ संघर्षरत बालक है ।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 07.11.2022 को एमएसपी स्टील एंड पावर लिमिटेड जामगांव में सिक्योरिटी मैनेजर के पद पर कार्यरत अरविंद कुमार वर्मा (उम्र 58 वर्ष) थाना चक्रधरनगर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि प्लांट में कार्यरत सुरक्षाकर्मी दिनांक 06.11.2022 को प्लांट के एसएमएस स्टोर में रखे करीब ₹70,000 कीमती के कॉपर पाइप को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गये थे । प्लांट के कर्मचारी और गार्ड आसपास गांव में पता किये और चोरी को लेकर भोला राम निषाद और उसके साथियों पर शंका जताये थे, रिपोर्टकर्ता अरविंद कुमार वर्मा के रिपोर्ट पर थाना चक्रधरनगर में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध चोरी का अपराध दर्ज कर थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रवीण मिंज थाने सहायक उपनिरीक्षक प्रकाश नारायण पांडे, प्रधान आरक्षक लोमस सिंह, आरक्षक शैलेंद्र सिंह द्वारा संदेहियों के पता तलाश दौरान छापेमारी कर आरोपी आकाश राठिया (19 साल) निवासी मनुवापाली और भोला राम निषाद (33 साल) निवासी सियारपाली थाना चक्रधरनगर को हिरासत में लेकर उनके मेमोरेंण्डम पर कॉपर पाइप कीमत ₹70,000 का जप्त किया गया था । गिरफ्तार दोनों आरोपियों को चोरी के अपराध में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया था। संदेही प्रहलाद यादव और उसका एक अन्य साथी फरार था जिसे आज मुखबिर सूचना पर पेट्रोलिंग दौरान एएसआई प्रकाश नारायण पांडे, प्रधान आरक्षक लोमश सिंह, एवं आरक्षक शैलेंद्र सिंह द्वारा हिरासत में लेकर थाने लाया गया । आरोपी प्रहलाद यादव पिता सत्यानंद यादव उम्र 23 साल निवासी मनुवापाली चक्रधरनगर एवं एक किशोर बालक को हिरासत में लिया गया । दोनों अपने साथी भोला राम निषाद और आकाश राठिया के साथ मिलकर कॉपर वायर चोरी करना कबूल किये हैं, जिन्हें सक्षम न्यायालय रिमांड पर पेश किया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *