सारंगढ़

सारंगढ़ जिले मे शहर के बजाय ग्रामीणों ने मतदान में मारी बाजी…

सारंगढ़ । जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धर्मेश साहू द्वारा लोकसभा चुनाव के मतदान का अंतिम आंकड़ा जारी कर दिया है ।इस चुनाव में जिला निर्वाचन अधिकारी साहू , सहायक निर्वाचन अधिकारी वासु जैन, डॉ स्वप्निल तिवारी, अनिकेत साहू, डॉ वर्षा बंसल, नोडल अधिकारी हरिशंकर चौहान ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए खूब पसीना बहायें , जिसका सुपरिणाम शहर के बजाय ग्रामीण इलाकों में देखा गया । रायगढ़ लोकसभा में सबसे अधिक मतदान धर्मजयगढ़ में 84.26% तो वही सबसे कम मतदान सारंगढ़ विधानसभा में 74.66 % हुआ। इससे किसको फायदा होगा या किसको नुकसान यह सब कयास है , लेकिन लोकसभा चुनाव में पोलिंग प्रतिशत को देखकर जिला निर्वाचन अधिकारी साहू जी खुश नहीं हुए होंगे क्योंकि 2019 के लोकसभा चुनाव में 76% मतदान हुआ था । 5 महीने पहले हुए विधानसभा चुनाव में 80% के आसपास मत डाले गए थे लेकिन जिला प्रशासन के अथक प्रयास के बावजूद मतदान का प्रतिशत कम होना चिंतनीय विषय है । सारंगढ़ नगर पालिका क्षेत्र में जहां वार्ड क्रमांक दो 82.69 % मतदान करके सबसे अधिक शहरी क्षेत्र का मतदान साबित हुआ तो वही वार्ड क्रमांक 6, वार्ड क्रमांक 9 और वार्ड क्रमांक 10 जहां 60% मतदान भी नहीं हुआ ।सबसे कम मतदान वार्ड क्र. छः 53.69 % , वार्ड क्रमांक 9 में 59.18% तो वही वार्ड क्रमांक दस 57.98 % रहा । रायगढ़ लोकसभा के सारंगढ़ विधानसभा में 2,67.077 मतदाता है । जिसमें पुरुष मतदाताओं ने 98386 तो वहीं महिला मतदाताओं ने 101007 , तृतीय लिंग का एक मतदान हुआ है । कुल मिलाकर 74.66 % मतदान हुआ , जिसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी साहू जी, सहायक निर्वाचन अधिकारी जैन जी , नोडल अधिकारी चौहान जी उपजिला निर्वाचन अधिकारी अनिकेत साहू एवं डॉ वर्षा बंसल बधाई के पात्र है । साथ ही साथ सुरक्षा और शांति के लिए पुलिस कप्तान शर्मा जी उप कप्तान चंदेल जी भी बधाई के पात्र हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *