सारंगढ़

जपं में परियोजना निदेशक ने समीक्षा बैठक ली…

सारंगढ़ । जपं सभागार में 9 मई को जिला परियोजना निदेशक हरिशंकर चौहान के द्वारा समीक्षा बैठक प्रधान मंत्री आवास, एसबीएम मनरेगा का लिया गया , यह बैठक ऐसे समय में हुआ जब अधिकारियों की चुनाव की खुमारी भी नहीं टूटी थी । बैठक में जपं के अधिकारी उपस्थित रहे । प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, मनरेगा NRLM , अंतर्गत समीक्षा बैठक परियोजना निदेशक की अध्यक्षता में आयोजित की गई है । उक्त आयोजित बैठक में 2024 तक के अपूर्ण आवास जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ में 5329 है । जिसे 4 जून तक पूरा कियें जाने जिला परियोजना निदेशक चौहान ने निर्देशित किया। यह समीक्षा बैठक जपं सारंगढ़ के सभागार में परियोजना निदेशक श्री हरिशंकर चौहान के द्वारा लिया गया । जिसमें सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के जनपद सीईओ श्रीमती संजु पटेल सारंगढ़ , बरमकेला सीईओ प्रज्ञायादव,बिलाईगढ़ सीईओ प्रतीक प्रधान, मनरेगा पीईओ युवराज पटेल की उपस्थिति में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत अपूर्ण आवास की समीक्षा किया गया । जिसमें अपूर्ण आवास को 4 जून के भीतर पूरा करने की बात चौहान ने निर्देशित किया । एसबीएम में पृथक्करण रोड , सामुदायिक शौचालय , व्यक्तिगत एवम् पारिवारिक शौचालय, नाडेफ टैंक , कचरा कलेक्शन कार्य जल्द से जल्द पूरा करायें जाए , वही मनरेगा के तहत हो रहे कार्यों में मजदूरों की संख्या बढ़ाने के लिए चौहान जी ने निर्देशित किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *