रायगढ़

वर्चुअल बैठक : रोड़ सेफ्टी को लेकर पुलिस महानिरीक्षक ने ली ट्रैफिक डीएसपी और डीआरएम की बैठक, दिये महत्वपूर्ण निर्देश…..

रायगढ़। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से पुलिस मुख्यालय द्वारा राज्य स्तर पर पुलिस, परिवहन तथा iRAD विभाग प्रमुखों के साथ वर्चुअल बैठक रखा गया था ।

वर्चुअल बैठक को लेकर पूर्व में जारी एजेंडा बिंदुओं पर पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती नेहा चंपावत व सहायक पुलिस महानिरीक्षक (यातायात) श्री संजय शर्मा द्वारा सभी जिले के अधिकारियों से चर्चा किया गया । आईजी श्रीमती नेहा चंपावत द्वारा हिट एंड रन के मामलों में समयाविधि में प्रकरण न्यायालय या दावा प्राधिकरण को प्रेषित करने संबंधी दिशा निर्देश दिए और सड़क दुर्घटना के प्रकरणों में मृतक के परिजनों एवं गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को सोलेशियम योजना के तहत लाभ दिलाने पर जोर दिया गया । एआईजी ट्रैफिक श्री संजय शर्मा द्वारा अधिकारियों को iRAD ऐप की प्रविष्टि को महत्वपूर्ण बताते हुए ऐप में दुर्घटना घटित होने वाले कारण, समय एवं स्थान को चिन्नाकित कर प्रवर्तन कार्यवाही करने निर्देशित किया गया तथा अधिनस्थों से ऐप में प्रविष्टि अद्यतन करने व इस संबंध में कोताही नहीं बरतने का निर्देश दिये । वर्चुअल बैठक में जिला रायगढ़ से वर्चुअल बैठक में ट्रैफिक डीएसपी श्री रमेश कुमार चन्द्रा, iRAD प्रभारी श्री दुर्गा प्रसाद प्रधान, प्रधान आरक्षक मुकेश चौहान, आरक्षक विजय सिदार थाना यातायात एवं थानों के सीसीटीएनएस ऑपरेटर्स वर्चुअल जुड़े ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *