छेड़खानी व मारपीट कर आशिक व युवती को जान से मारने की धमकी…..
रायगढ़। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र से छेड़खानी व मारपीट कर आशिक व युवती को जान से मारने की धमकी दिए जाने का एक मामला सामने आया है। युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी रोशन राठिया को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दी है।
मिली जानकारी के अनुसार युवती कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली है। जो शहर में रहकर अस्पताल में नर्स का काम करती है। जिसका गांव के ही एक युवक से पिछले कुछ साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था परंतु युवती अब सारंगढ़ क्षेत्र के एक युवक को पसंद करती है ।
मिली जानकारी के अनुसार युवती 8 तारीख की रात घर पर थी तब सारंगढ़ क्षेत्र का रहने वाला उसका नया आशिक युवती को रात में फोन किया,परंतु मोबाइल साइलेंट होने की वजह से युवती फोन का जवाब नहीं दे पाई। जिस वजह से नया आशिक रात के समय युवती के घर चला आया।
युवती के नए आशिक के घर आने की जानकारी गांव के ही उसके पुराने आशिक को हो गई। जिसके बाद वह युवती के घर चला आया और युवती के नए आशिक की जमकर धुनाई कर दी।
- रायगढ़: जल जीवन मिशन से केसरचुआ गांव तक पहुँचा स्वच्छ पेयजल..ग्रामीणों के जीवन में दिख रहा सकारात्मक बदलाव.. - January 30, 2026
- रायगढ़ : फीडिंग डिमांस्ट्रेटर व स्टाफ नर्स की भर्ती:11 फरवरी को वॉक-इन-इंटरव्यू.. - January 30, 2026
- सालिक राम ने दो टोकन में बेचा पूरा धान, शासन-प्रशासन की सुव्यवस्थित खरीदी व्यवस्था से संतुष्ट किसान.. - January 30, 2026
