सारंगढ़ बिलाईगढ़: नियमितीकरण को लेकर प्लेसमेंट कर्मचारियों ने संसदीय सचिव चंद्रदेव राय को सौंपा ज्ञापन….

IMG-20221231-WA0006.jpg

सारंगढ़ । नपं प्लेसमेंट कर्मचारियों ने नियमितीकरण की मांग को लेकर संसदीय सचिव विधायक चंद्र देव राय से मलाकात कर मांग पत्र दिया गया। राय जी ने जिसे स्वीकार करते हुए सहयोग करने की बात कही । वही नगर के प्लेसमेंट कर्मचारियों ने अपनी मांग पत्र में बताया है कि – छग कांग्रेस सरकार के द्वारा अपने जन घोषणा पत्र के बिंदु क्रमांक 11 में स्पष्ट उल्लेख किया गया था कि – समस्त अनियमित कर्मचारी को नियमित करेंगे तथा इसके साथ ही माननीय टीएस सिंह देव स्वास्थ्य मंत्री ने चुनाव के पहले हमारे सरकार बनने पर 10 दिवस में नियमित कर देंगे कहें थे। किंतु कांग्रेस सरकार के 4 वर्ष पूर्ण हो जाने के उपरांत आज प्रर्यन्त तक अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने हेतु कोई आदेश जारी नहीं किया । विदित हो प्लेसमेंट कर्मचारी ने संसदीय सचिव विधायक चंद्रदेव राय से कहां की अनियमित कर्मचारियों को नियमितीकरण हेतु विधान सभा सत्र में प्रश्न कर मुद्दा उठाने की कृपा करेंगे । राज्य स्तरीय प्लेसमेंट कर्मचारी संघने 27 नवंबर को बूढ़ा तालाब रायपुर में एक दिवसीय धरना भी दे चुके हैं ?। नगर पंचायत भटगांव में 15 से 20 वर्षों तक प्लेसमेंट मे काम कर रहे कर्मचारियों को आज तक नियमित नहीं किया गया । नपं भटगांव में कुल 22 अनियमित कर्मचारी है। जो कम वेतन में काम कर अपने घर परिवार को चला रहे हैं ।अब घर परिवार चलाने मे कठिनाई हो रही है । कांग्रेस सरकार से नियमितीकरण की आशा लगाएं बैठे हैं। वही प्लेसमेंट कर्मचारी संघ मे प्रमुख रूप से ऋषि साहू, सुखराम, बलराम, लोकश, ईश्वर , रामचरण, परमानंद आदि प्लेसमेंट कर्मचारी संसदीय सचिव विधायक चंद्र देव राय से मिलने पहुंचे थे।

Recent Posts