सारंगढ़ – बिलाईगढ़: खेल मैदान के लिए भूमि मांग को लेकर नागरिक मंच ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन…
सारंगढ॒। नगर भटगांव मे नागरिक मंच के लोगो ने खेल मैदान के लिए भूमि मांग को लेकर एक ज्ञापन तहसीलदार भटगांव को सौपते हुए आग्रह किया कि भटगांव बड़ी आबादी वाला शहर का रूप ले चुका है। जहां एक व्यवस्थित एवं सुविधाजनक खेल मैदान की आवश्यकता है। इसलिए कालेज भाठा स्थित भूमि खसरा नम्बर 446/1 में से 6 एकड़ भूमि को आरक्षित कर आवंटित करते हुए अति क्रमण मुक्त कर प्रदान किया जावे । उल्लेखनीय है कि – आम नागरिकों की मांग पर नपं॑ भटगांव द्वारा खेल मैदान हेतू भूमि खसरा नम्बर 446/1 के प्रस्ताव क्रमांक 10 बैठक दिनांक 26 दिसंबर को
सर्वसम्मति प्रस्ताव पारित किया गया है। तथा नगर पंचायत भटगांव द्वारा खेल मैदान हेतू भूमि के मांग हेतु आवेदन पत्र कलेक्टर, अनु. अधि. राजस्व बिलाईगढ़, तहसीलदार को प्रस्तुत किया जा चुका है।
विदित है कि नगर के विकास
की गति को आगे बढ़ान मे आम नागरिकों ने मोर्चा खोल दिया है। आम नागरिकों ने एक जुटता का परिचय देते हुए नगर विकास के विभिन्न मुद्दों को शासन प्रशासन के समक्ष मजबुती से रखने का संकल्प ले लिया है। निश्चित रूप से आने वाले समय मे नगर विकास हेतू आम नागरिकों की दिलचस्पी और सहभागिता भटगांव के तस्वीर को एक नया आयाम देगा और नगर की दिशा और दशा तय होगी । क्योकि विकास की मुद्दो पर सभी एकजुटता जहां एक तरफ निर्वाचित जन प्रतिनिधि की मनोबल को बढ़ावा मिलेगा वही दूसरी ओर प्रशासन पर भी विकास के कार्यो की गति देने का दबाव बढायेगा। अब देखना यह दिलचस्प होगा कि नगर पंचायत जनप्रतिनिधि व आम नागरिकों की विकास के मुद्दे पर जुगलबंदी कितना कारगार होगी फिर वो नागरिक मंच की सक्रीयता निश्चित रूप से प्रशंसनीय है। ज्ञापन सौपते समय नागरिक मंच के साथ अधिवक्ता संघ की सदस्यों की उपस्थिति एवं समर्थन भी विकास के लिए प्रतिबध्दता को दिखाता है। वही ज्ञापन सौपने वालो मे प्रमुख रूप से प्रदीप देवांगन अध्यक्ष व्यापारी संघ, सुरेंद्र पटेल जिलाध्यक्ष पटेल समाज, मुस्लिम जामाद मुतवल्ली एवं प्रतिष्ठित नागरिक गुलाम मुर्तजा खान, साई सेवा समिति से प्रदीप केशरवानी, आशिष केशरवानी, पत्रकार संघ की ओर से रूपनारायण सिंह राजपूत, योगेश केशरवानी, आदिवासी समाज के नेता खोरबहरा सिदार, कृषि साक समिति के अध्यक्ष छेदीलाल साहू, नागरिक मंच के प्रवक्ता राकेश देवांगन, अधिवक्ता संघ की ओर से पुष्पा गुप्ता, सुनीता प्रधान, जय टंडन एवं नागरिक मंच से अखिलेश केंवट, सररेंद्र यादव, मनोज केशरवानी के साथ अन्य नागरिक शामिल थे।
- IIM रायपुर में सारंगढ़ के जनप्रतिनिधियों ने सीखे सुशासन के गुर..नेतृत्व क्षमता और प्रशासनिक कौशल का हुआ विकास..5 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण संपन्न: जिला पंचायत सदस्य शिवकुमारी साहू समेत अन्य सदस्यों ने प्राप्त किया विशेष मार्गदर्शन… - January 28, 2026
- गणतंत्र दिवस परेड में ‘धरती आबा’ झांकी ने जीता दिल..आदिवासी विकास विभाग को मिला प्रथम पुरस्कार..सांसद और विधायक के हाथों सम्मानित हुए अधिकारी; 25 जनकल्याणकारी योजनाओं की थीम पर आधारित थी भव्य झांकी.. - January 28, 2026
- “वोट की ताकत ही लोकतंत्र की असली शक्ति”: जिपं सभापति वैजयंती लहरे..राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभापति ने याद दिलाया संवैधानिक अधिकार.. - January 28, 2026
