महिलाओं को सम्मान दिलाना है, महिला सशक्तिकरण के लिए अभिव्यक्ति एप्प को सब तक पहुंचाना है – एसपी राजेश कुकरेजा… सारंगढ़ मे महिला अपराध पर अंकुश लगाने एवं महिला सशक्तिकरण हेतु एस.पी. राजेश कुकरेजा गई अभूतपूर्व पहल… थाना प्रभारी विजय चौधरी और टीम डोर टू डोर जाकर महिलाओं को दे रहे अभिव्यक्ति एप्प की जानकारी…

Screenshot_20221208_091106_GBWhatsApp.jpg

सारंगढ़: 21वीं सदी के भारत में तकनीकी प्रगति और महिलाओं के विरुद्ध हिंसा दोनों ही साथ-साथ चल रहे है। महिलाओं के विरुद्ध होती यह हिंसा अलग-अलग तरह की होती है तथा महिलाएं इस हिंसा का शिकार किसी भी जगह जैसे घर, सार्वजनिक स्थान या दफ्तर में हो सकती हैं। महिलाओं के प्रति होती यह हिंसा अब एक बड़ा मुद्दा बन चुकी है और इसे अब और ज्यादा अनदेखा नहीं किया जा सकता क्योंकि महिलाएं हमारे देश की आधी जनसँख्या का प्रतिनिधित्व करती हैं।आमतौर पर महिलाओं को जिन समस्याओं से दो-चार होना पड़ा है उनमे प्रमुख है दहेज़-हत्या, यौन उत्पीड़न, महिलाओं से लूटपाट, नाबालिग लड़कियों से राह चलते छेड़-छाड़, बलात्कार, अपहरण अथवा बहला फुसला के भगा ले जाना, शारीरिक या मानसिक शोषण, दहेज़ के लिए मार डालना, पत्नी से मारपीट, यौन उत्पीड़न इत्यादि समस्याओं से रूबरू होना पड़ता है।
छत्तीसगढ़ पुलिस ने महिलाओं, बच्चियों की सुरक्षा और शिकायतों का समाधान करने के लिए ऐप बनाया है. 2 फीचर्स से लैस ऐप का नाम है ‘अभिव्यक्ति’. इसी वर्ष छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया शुभारंभ कर महिलाओं को खास गिफ्ट दिया. लोकेशन के हिसाब से SOS का बटन दबाते ही यूजर के पास तुरंत पुलिस सहायता पहुंचेगी. ऐप के माध्यम से महिलाएं कहीं से भी शिकायत पुलिस के पास दर्ज करा सकेंगी. वर्तमान में एसओएस प्रणाली डायल 112 के संचालित जिलों में लागू किया गया है. शिकायत प्रणाली का संचालन छत्तीसगढ़ के समस्त जिलों में होगा।

एसपी राजेश कुकरेजा की जोड़ी ने पहले सट्टे और शराब माफियाओं की कमर तोड़ी –

सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले मे नीव रखने के साथ सुरक्षा की जिम्मेदारी अनुभवी तेजतर्रार एसपी राजेश कुकरेजा को दी गयी। पहले कुछ दिन क्षेत्र का जायजा लेने के पश्चात आम आदमी के लिए अपने कार्यालय को हमेशा खुला रखने के पश्चात जन समस्याओं को नोटिस कर जिले के अपराधों की जानकारी लेकर जिले के मुख्य थाना जिसे अब कोतवाली का नाम दिया गया है जिसकी जिम्मेदारी के लिए सुलझे और दबंग थानेदार की आवश्य्कता थी जिसकी कमी टी आई विजय चौधरी ने पुरी की। सट्टे पर रिकॉर्ड कार्यवाही के बाद अवैध शराब तस्करों पर ऐसी ताबड़तोड़ कार्यवाही हुई जिसकी परिकल्पना भी नही की जा सकती थी..

महिला सुरक्षा हेतु स्कूल कॉलेजों के साथ मोहल्ले मे डोर टू डोर जाकर दे रहे अभिव्यक्ति एप्प की जानकारी –

महिला सुरक्षा पर एसपी श्री कुकरेजा के निर्देश पर विजय चौधरी की टीम घर घर जाकर माता बहनो को ना सिर्फ अभिव्यक्ति एप्प की जानकारी दे रहे हैँ बल्कि उसे मोबाइल मे डाउनलोड कराकर एप्प को चलाने की भी जानकारी दे रहे हैँ। जिसकी शुरुआत सारंगढ़ के फुलझरिया पारा मे की गयी। जहाँ थाना सिटी कोतवाली सारंगढ़ से आरक्षक 318 हरिलाल टंडन और महिला आरक्षक 168 सरोजनी गोड़ के द्वारा फुलझरिया पारा सारंगढ़ में 11 महिलाओं को अभिव्यक्त एप के बारे में जानकारी देकर अभिव्यक्त एप डाउनलोड करवाया गया तथ महिलाओं को विश्वास दिलाया गया कि पुलिस को अपना परिवार मानकर किसी भी समस्या के लिए बेझिझक थाने मे या एसपी कार्यालय मे सम्पर्क करें।

Recent Posts