शादी के बाद पति के बजाय प्रेमी के साथ फरार हो गई दुल्हन,तलाश में जुटी पुलिस…

n4496764621670502657762de882efdd3e3d5987453677a7bde517d5906960e473ef63cb9b4cab8b0ddf007.jpg

उत्तर प्रदेश के मेरठ में बुधवार को अनोखा मामला सामने आया। सउदी अरब में रह रहे युवक से एक युवती की शादी हुई थी। युवती की विदाई का समय आया तो वह अपने पति की बजाय प्रेमी के साथ चली गई।

मंगलवार को परिजन थाने पहुंचे और युवक को नामजद करते हुए बेटी की बरामदगी की मांग की। लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र निवासी युवती की शादी परिजनों ने छह माह पहले सऊदी में रह रहे मेरठ निवासी युवक से कर दी थी।

दोनों की शादी ऑनलाइन शादी हुई, जिसकी वजह से युवती की विदाई नहीं हो सकी। ऑनलाइन शादी के बाद दोनों पति-पत्नी फोन पर बात करने लगे। जानकारी के मुताबिक 15 दिन बाद युवक को वापस आना था। वधु पक्ष विदाई की तैयारी करने लगा तो वर पक्ष के लोग बहू के स्वागत की तैयारियों में लग गए। लेकिन युवती दोनों परिवारों की खुशियों पर पानी फेरते हुए मोहल्ले में रहने वाले किसी तीसरे शख्स के साथ ही चली गई।

परिजनों ने बेटी को काफी तलाश की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका। परिवार वालों ने हारकर मंगलवार को थाने में शिकायत दर्ज कराई। परिजनों ने आरोप लगाया कि उनकी गली में ही रहने वाला एक युवक उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर ले गया। परिजनों ने पुलिस में दी तहरीर में आरोपी युवक का नाम दर्ज कराया है। इस मामले को लेकर सीओ कोतवाली अमित कुमार राय ने बताया कि पुलिस कॉल डिटेल्स के आधार पर युवती की तलाश कर रही है।

Recent Posts